टिकट ना मिलने पर कई कांग्रेस कार्यकार्ता हुए बागी, निर्दलीय भरा नामांकन
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों की सूची के इंतजार में 4 दिन से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची सिर्फ इसलिए रोके रखी कि कहीं उसके दल में विद्रोह ना हो जाए शुक्रवार की देर रात भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपने 66 में से 65 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसके बाद कांग्रेस में बागी प्रत्याशियों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यालय पर तमाम दावेदारों ने पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा का घेराव करते हुए नारेबाजी तक कर डाली।
वार्ड 66 में सेवादल अध्यक्ष हरेंद्र गुर्जर को टिकट दिए जाने का बहादुर सिंह गुर्जर ने विरोध किया है भी अपने साथियों के साथ कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे और डॉक्टर शर्मा के समक्ष नारेबाजी की उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि वे 25 वर्ष से कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं फिर भी उनका टिकट काटा गया। उनका सीधा आरोप है कि टिकट वितरण में पैसों का लेनदेन हुआ है। यद्यपि इसका वह कोई सबूत नहीं बता सके। उधर वार्ड 18 से अंजना चौहान ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए बागी होकर निर्दलीय पर्चा भर दिया है। उनका भी यही आरोप है कि टिकट वितरण में बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन किया गया जिससे उनका टिकट कट गया।
विधायकों और विधानसभा प्रत्याशी की चली
कांग्रेस में ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर दक्षिण में दोनों विधायकों एवं ग्वालियर के विधानसभा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में एड़ी चोटी का जोर लगाया जिसमें उन्हें सफलता मिली। वार्ड 40 में विधायक के विरोधी अलबेल सिंह घुरैया टिकट पाने में सफल रहे। इनके लिए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने पैरोकारी की इसलिए कमलनाथ को भी अपने फार्मूले में ढील देना पड़ी। इसी तरह वार्ड 33 में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनू परिहार को वरिष्ठ नेत्री रश्मि पवार शर्मा ने टिकट दिलाकर ही दम ली इस सीट पर विधानसभा प्रत्याशी राजू भदोरिया की पत्नी को टिकट दिलाना चाहते थे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह वार्ड 20 से अपने भांजे प्रीति गौरव भदौरिया और वार्ड 32 से आनंद कुशवाहा टिकट दिलाने में सफल रहे जबकि पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बालेंदु शुक्ला वार्ड 21 से प्रेम सिंह कौरव, वार्ड 43 से गोविंद अग्रवाल, वार्ड 10 से अख्तर हुसैन कुरेशी एवं वार्ड 14 से लोकेंद्र चौहान को टिकट नहीं दिला पाए। युवक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितेंद्र दर्शन सिंह ने अपने चार समर्थकों वार्ड 18 से दलवीर बौहरे, वार्ड 21 से पप्पू श्रीवास, वार्ड 23 से महादेव अपोरिया और वार्ड 19 से राहुल भदोरिया को टिकट दिलाने के लिए हाथ पैर चलाए। जहां तक कि वह पहली बार विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार से मिलाने दावेदारों को ले गए फिर भी उन्हें टिकट नहीं दिला पाए। वार्ड 26 से एक वरिष्ठ नेता अपने समर्थक रामबाबू शर्मा की पत्नी और एक विधायक विकास उपाध्याय की पत्नी को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन पूर्व के विधायक ने उनकी एक नहीं चलने दी और अनिल शर्मा की मां को टिकट दिलवा दिया। वार्ड 19 से भाजपा से अचानक कांग्रेस में आए नेता की बहू को टिकट दिए जाने का कांग्रेस नेता डॉ तोमर द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है।