ग्वालियर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इंटरलॉकिंग के चलते कई के मार्ग बदले
ग्वालियर। दक्षिण मध्य रेलवे ने सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक कार्य के चलते 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि 42 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इनमें से रद्द की गई कई ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरती है। वहीं मार्ग परिवर्तन वाली कई ट्रेनें भी इसमें शामिल है। रेल प्रशासन ने नॉन इंटर लॉकिंग के चलते 90 यात्री गाडिय़ों के फेरों में परिवर्तन और स्थगन का फैसला किया है। जिसमें ग्वालियर से गुजरने वाली यात्री गाडिय़ां भी प्रभावित हुई है।
रद्द की हुई ट्रेनों में 12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन ट्रेन 1,3,8 ,15, एवं 17 मई को रद्द रहेगी। 12642 निजामुद्दीन - कन्याकुमारी 29 अप्रैल 4, 6, 18 एवं 20 मई को रद्द रहेगी। 12643 तिरुवनंतपुरम - निजामुद्दीन ट्रेन 30 अप्रैल 7, 14, 21 मई को रद्द रहेगी। 12644 निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम 3 एवं 17 मई को रद्द रहेगी। 12645 एर्नाकुलम- निजामुद्दीन 4 एवं 18 मई को रद्द रहेगी। 12646 निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 30 अप्रैल एवं 7 तथा 21 मई को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन अपने प्रॉपर रूट बल्लाहरशाह, नागपुर के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग रायपुर, नागपुर से 29 अप्रैल 3, 6 ,10 ,17 एवं 20 मई को आएगी।
20805 विशाखापटनम -नई दिल्ली 28 अप्रैल से 9 मई
एवं 15 मई से 21 मई तक प्रतिदिन विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर विशाखापटनम -विजयनगरम-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर, 20806 नई दिल्ली -विशाखापटनम 28 अप्रैल से 9 मई व 15 मई से 21 मई तक विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर , 12804 हजरत निजामुद्दीन -विशाखापटनम 28 अप्रैल, 1,5,8,15 व 19 मई को वाया-रेनिगुंटा -डोन -काचेगुडा-काजीपेट-बल्हारशाह होकर आएगी।
इन ट्रेनों को मधिरा स्टेशन पर ठहराव नही होगा-
16031 चेन्नई -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस 9 से 20 मई तक ,16032 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई एक्सप्रेस 20 मई मई को मधिरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं 12625 तिरुवन्तपुरम -नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस3, 9, 21, मई को 120 मिनट तिरुवन्तपुरम,12611 चेन्नई -हजरत निजामुद्दीन 4 मई को 60 मिनट चेन्नई में रोककर चलाया जाएगा।
सिंगरौली एक्सप्रेस रहेगी रद्द, जबलपुर-कटरा आएगी परिवर्तित मार्ग से
जबलपुर मंडल के हरदुआ तथा न्यू मझगवां फाटक स्टेशन पर तकनीकी उच्चीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन 28 अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली 29 अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा 23 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग इटारसी-भोपाल-बीना, गाड़ी संख्या 11449 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा-जबलपुर 24 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बीना-भोपाल-इटारसी होकर संचालित की जाएगी।