लॉकडाउन की तरह बाजार रहे बंद

लॉकडाउन की तरह बाजार रहे बंद
X

ग्वालियर, न.सं.। मंगलवार को शहर के कई बाजारों में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसा बंद देखने को मिला। इन बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था और दुकानों के शटर गिरे हुए थे। बाजारों में यह लॉकडाउन कोरोना वायरस के कारण नहीं था बल्कि प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड-लाइन के अनुसार व्यापारियों ने दिन के हिसाब से बाजार को बंद किया था।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने गाइड-लाइन तैयार की है कि शहर के बाजार पहले की तरह अपने दिन के अनुसार बंद रहेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को दौलतगंज, पाटनकर बाजार, माधौगंज, टोपी बाजार, रस्सी मार्केट, सुभाष मार्केट, नजरबार मार्केट, मोर बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। यहां किसी प्रकार से कोई कारोबार नहीं हुआ। बुधवार को यह बाजार पूर्ण रूप से खुल जाएंगे और सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा।

बिना अनुमति के ही शुरू हो गईं कई दुकानें

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने मिठाई आदि की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। वहीं शहर में कई दुकानें तो बिना अनुमति के ही खुल गई हैं जिसमें गन्ने के रस की दुकानें भी शामिल हैं। इन दुकानों पर सभी नियमों को ताक पर रखकर गन्ने का रस बेचा जा रहा है। कुछ लोग तो दुकानों पर ही खड़े होकर गन्ने का रस पी रहे हैं।

Tags

Next Story