ग्वालियर : गाइड लाइन आने के बाद ही खुलेंगे बाजार
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा गुरूवार को जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की गई। जिलाधीश ने कहा कि मुझे मालूम है कि शहर के सभी व्यवसाय के लोग अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए उत्सुक हैं। हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि 17 मई तक नई लॉकडाउन की गाईड लाईन आएगी। हम उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं और गाईड लाईन के अनुसार ही हम बाजार खोलने की कार्रवाई करेंगे।
नवनीत भसीन ने कहा कि अगले तीन दिन तक कैट व्यापारियों के साथ लगातार मीटिंग करे और एक स्वयं की एसओपी तैयार करे। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि जिला प्रशासन से एडीएम स्तर के अधिकारी और पुलिस प्रशासन से एडीशनल एसपी स्तर के अधिकारी के साथ विभिन्न बाजारों में बैठकर हम इसे निश्चित कराएंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के प्रोटोकोल को रखते हुए किस प्रकार बाजार खुलेंगे। कैट जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर दीपक पमनानी ने संचालन किया।