जेएएच परिसर में अटेंडरों एवं जरूरतमंदों को बांटे मास्क, कैप

X
By - स्वदेश डेस्क |20 Sept 2020 1:02 PM
Reading Time: ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में मरीजों के अटेंडर आदि जरूरतमंदों के लिए संचालित आश्रय भवन पर आज लॉयन परमजीत सिंह खंबा ने एक ट्रॉली जलाऊ लकड़ी, डिस्पोजेबल मास्क, कैप एवं दस्ताने का जरूरतमंद लोगों के लिए दान किया एवं लॉयन राघवेंद्र अवस्थी जी ने भोजन कराया, 1 दिन में लगभग 500 व्यक्ति भोजन के लिए आते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष अंकित माहेश्वरी, सचिव रामकरण पारीक ने उपस्थित थे
Next Story