ग्वालियर में मतदान के बाद प्रत्याशियों ने ली चैन की सांस, जीत को लेकर कही ये..बात
ग्वालियर। लगभग एक पखवाड़े से मतदाताओं के घरों पर दस्तक दे रही महापौर प्रत्याशियों ने बुधवार को मतदान समाप्ति के बाद चेन की सांस ली है। भाजपा, कांग्रेस एवं आप प्रत्याशी से स्वदेश ने हाल जाना।भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा कहती है कि कार्यकर्ता और संगठन ने मुझे टिकट मिलने के बाद कार्य किया उन सबका धन्यवाद। जहां तक जीत हार की बात है तो यह 17 को परिणाम आने पर ही पता लगेगा। इस बारे में आप वरिष्ठ नेताओं से पूछिए।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शोभा सिकरवार कहती है कि जनता ने हमे पूरा सहयोग दिया है जिससे जीत सुनिश्चित है। भाजपा के राज में समस्याओं से घिरी जनता बदलाव चाहती है और उसने बदलाव के लिए ही वोट दिया है। इसके लिए जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए ह्दय से आभार।
आप की प्रत्याशी डॉ रूचि गुप्ता अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होकर बोली कि 17 जुलाई को दो बजे बाद झाड़ू चलेगा और यह बात सुर्खियों में रहेगी कि नगर में अब आप की सरकार चलेगी। भाजपा और कांग्रेस का नाम लेने वाला नगर निगम में नहीं मिलेगा। जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है।