सीवर लीकेज और गंदगी मिलने पर भड़की महापौर
ग्वालियर। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने शनिवार की सुबह विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर दीनदयाल नगर तथा शताब्दीपुरम क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें सीवर, पानी, सफाई, विद्युत एवं सडक़ से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। सीवर लीकेज और गंदगी की समस्या पर महापौर भडक़ गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकतम 15 दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण कराया जाए। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए।
महापौर ने दीनदयाल नगर के सीएच सेक्टर में क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर सीवर की समस्या का निरीक्षण किया। इस दौरान सडक़ पर सीवर का गंदा पानी बहता हुआ मिला। इस पर उन्होंने पीएचइ के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में नियमित झाड़ू लगने के साथ ही कचरा संग्रहण के लिए नियमित वाहन भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद ई सेक्टर में शीतला माता मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर के पास गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल सफाई कराने के लिए कहा। इसके अलावा ईएल सेक्टर में पानी के लीकेज की समस्या को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दीनदयाल नगर स्थित आंबेडकर पार्क में पानी एवं साफ-सफाई की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। जीएल सेक्टर में लोगों ने पानी व स्ट्रीट लाइट की समस्या से महापौर को अवगत कराया। लोगों ने बताया कि एक दिन छोडक़र पानी की आपूर्ति के बाद यहां सप्लाई का पूरा सिस्टम गड़बड़ा गया है। कई इलाकों में पानी आ ही नहीं रहा है। इस पर महापौर ने शेड्यूल के मुताबिक पानी की आपूर्ति करने और स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस कराने के लिए कहा। सी सेक्टर में सडक़ निर्माण और लखमीपुरम क्षेत्र में सडक़ एवं नाले की बाउंड्री निर्माण तथा विद्युत पोल शिफ्टिंग को लेकर भी उन्होंने तेजी दिखाने के लिए कहा। इस दौरान मेयर इन काउंसिल की सदस्य डा. संध्या कुशवाह, लक्ष्मी गुर्जर, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डा. वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान, क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा आदि मौजूद थे।