किसी वार्ड में पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए, ठेकेदार अगर मोटरों का संधारण नहीं कर रहे तो कार्रवाई करें

किसी वार्ड में पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए, ठेकेदार अगर मोटरों का संधारण नहीं कर रहे तो कार्रवाई करें
X
महापौर ने की विभागीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्वालियर,न.सं.। गर्मी के सीजन में नगर निगम की पहली प्राथमिकता शहर के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराना है तथा शहर के किसी भी वार्ड व क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए, जहां भी पेयजल को लेकर कोई समस्या है अभी समय रहते उसका निराकरण कर लिया जाएगा। जिससे गर्मी में किसी को समस्या का सामना न करना पड़े। यह निर्देश महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने बुधवार को निगम मुख्यालय में निगम के सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी यदि 24 घंटे के अंदर संबंधित ठेकेदार द्वारा मोटर संधारण कर नहीं डाली जा रही तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें और मोटर का कार्य किसी और ठेकेदार से कराकर संबंधित ठेकेदार की राशि से कटोती करें।

नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक प्रतिनिधि कृष्णराव दीक्षित, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, अधीक्षण यंत्री जनकार्य, कीर्तिवर्धन मिश्रा, अधीक्षण यंत्री पीएचई जागेश श्रीवास्तव, नगर निवेशक पवन सिंहल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

20 मई तक नाले साफ करें

स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्रीमती सिकरवार ने कहा कि आगमी 20 मई तक हर हाल में शहर के सभी नाले साफ करें क्योंकि बारिश में यदि कहीं जलभराव की समस्या आएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह निर्देश भी दिए

-पार्कों में विशेष रुप से साफ सफाई एवं संधारण का कार्य किया जाए।

-जलविहार पार्क में लगी ओपन जिम की मरम्मत कराई जाए।

-इटालियन गार्डन में लगी आदिशंकराचार्य की प्रतिमा में यदि कहीं मरम्मत की आवश्यकता है तो तत्काल कराया जाए।

-जहां पार्कों में फववारे खराब है उन्हें ठीक कराकर प्रारंभ किए जाएं।

Tags

Next Story