जनचौपाल में पहुंची महापौर सिकरवार

जनचौपाल में पहुंची महापौर सिकरवार
X
महापौर ने नागरिकों की समस्या सुनी एवं जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए आश्वासन किया।

ग्वालियर,न.सं.। वार्ड 22 नेहरू कॉलोनी देवाशीश अपार्टमेंट पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर शोभा सतीश सिकरवार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर सभी कॉलोनी निवासी ने अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया। महापौर ने नागरिकों की समस्या सुनी एवं जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए आश्वासन किया।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं म.प्र. के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, संत कृपाल सिंह महाराज, धाकड संजय मसानी, ग्वालियर चंबल प्रभारी शिव भाटिया, प्रवक्ता द्वय सुरेंद्र राजपूत , अनुमा आचार्य ,पूर्व डिप्टी कलेक्टर एवं कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक लाखन सिंह यादव, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक सुरेश राजे, कांग्रेस उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर एवं कांग्रेस प्रत्याश सुनील शर्मा आदि मंचासीन रहे।

Tags

Next Story