- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
ध्यान एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
![ध्यान एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन ध्यान एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2023/04/11/942233-img-20230411-wa0012.webp)
आमला। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड आमला जिला बैतूल द्वारा सीएम राईज विद्यालय आमला में हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक डॉ उज्जवल सिंह ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र छात्राओं को हार्टफुलनेस ध्यान योग के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए कहां की सेवा और प्रेम सच्चा धर्म है सेवा के माध्यम से हम मानव कल्याण एवं विश्व का कल्याण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था मां रेणुका पर्यावरण विकास समिति, नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला,अभिनव समाज कल्याण संगठन, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता राखी शर्मा, नितेश साहू, परसराम सूर्यवंशी, नीलेश , छात्र एवं छात्राएं हरिनारायण चौरसिया, संजू यादव, रवि सोनपुर रुपेश डिसेंद्रे, मित साहू, बद्री चौहान, खग्रराज साटणकर, वर्षा अड़लक, शारदा धाकड़, सीमा लोखंडे, हेमलता बनखेड़े, प्रियंका गव्हाड़े, रुकमणी उईके, कुसुम पाटिल, गौरी धोटे आदि उपस्थित थे कार्यक्रम की प्रस्तावना अरविंद पाटणकर द्वारा रखी गई एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक अरविंद माथनकर द्वारा किया गया।