ग्वालियर में घाटे में चल रही मेमू ट्रेन, 15 रूपए का टिकट भी नहीं ले रहे यात्री
ग्वालियर,। यात्रियों की सुविधा के लिए ग्वालियर से जौरा अलापुर के बीच शुरु की गई मेमू ट्रेन फिलहाल घाटे में ही चल रही है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री 15 रूपए का टिकट भी लेना भी उचित नहीं समझ रही है। अगर यही हाल रहा तो इस ट्रेन का भी नैरोगेज ट्रेन जैसा हाल होगा। मेमू ट्रेन का संचालन जौरा तक 15 मार्च से किया गया है। अभी जौरा में सिस्टम चालू नहीं हो पाया है जिसके चलते यात्रियों को मैन्यूअल टिकट दिए जा रहे है। जौरा से सिर्फ 200 टिकट ही बिक रहे है। जौरा स्टेशन पर एसएनटी विभाग ने लाइन नहीं डाली है जिसके चलते सिस्टम चालू नहीं हो पा रहा है।
अभी तक जौरा क्षेत्र के लोगों को ग्वालियर जाने के लिए 50 रुपए देकर पहले मुरैना पहुंचना पड़ता था। फिर यहां से 50 रुपए देकर ग्वालियर की बस पकडऩा पड़ती थी, इसमें उनके 100 रुपए खर्च हो जाते थे। मेमू ट्रेन से यात्री सिर्फ 15 रुपए का टिकट लेकर सीधे ग्वालियर पहुंच सकेंगे, जिसमें उनका समय व पैसा दोनों की बचत होगी। जौरा से सुमावली और बानमोर का किराया 10 रुपए रखा है। लेकिन इस ट्रेन में यात्रा करने वाली यात्री टिकट लेेना ही नहीं चाह रहे है।
ग्वालियर-जौरा के बीच तीन चक्कर
- ट्रेन नंबर 01893-सुबह 6 बजे ग्वालियर से चलकर प्रात: 8 बजे जौरा पहुंचेगी। यहां से सुबह 8.25 बजे ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी।
- ट्रेन नंबर 01895- ग्वालियर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर 1.15 बजे जौरा पहुंचेगी। यही ट्रेन दोपहर 2.10 बजे जौरा से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी।
- ट्रेन नंबर 01897- ग्वालियर से शाम 4.25 बजे रवाना होकर जौरा पहुंचेगी।