ग्वालियर से श्योपुर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

ग्वालियर से श्योपुर के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
X
मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुमावली तक 30 किमी लंबाई में चार स्टेशनों पर चलेगी।

ग्वालियर। ग्वालियर से श्योपुर के बीच चलने वाली नैरोगरेज ट्रैक की जगह अब ब्रॉडगेज लाइन तैयार है। पिछले महीने अगस्त में रेल संरक्षा आयुक्त ने भी रायरू से सुमावली तक ट्रैक का निरीक्षण कर अपनी तरफ से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की अनुमति दे दी है। अब विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर से सुमावली तक मेमू ट्रेन चलेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे कल हरी झंडी दिखाएंगे

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ग्वालियर से सुमावली के बीच मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी हो गई है। उन्होंने कहा पहले योजना थी कि लियर से जौरा के बीच ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाए, लेकिन अभी जौरा तक ट्रैक और स्टेशन पर कुछ काम बाकी रह गया है। इसीलिए अब ग्वालियर से सुमावली के बीच अब मेमू ट्रेन चलाई जा सकती है। मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुमावली तक 30 किमी लंबाई में अभी चार स्टेशनों पर बिरला नगर, रायरू, बानमोर गांव और सुमावली में रुकेगी, उसके बाद इसी रूट से वापस ग्वालियर आएगी।


Tags

Next Story