ग्वालियर में देश भक्ति के जज्बे के साथ शुरू हुआ मेरी माटी-मेरा देश अभियान

ग्वालियर में देश भक्ति के जज्बे के साथ शुरू हुआ मेरी माटी-मेरा देश अभियान
X
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ली अभियान की जानकारी

ग्वालियर,न.सं.। देश भक्ति के जज्बे और मातृभूमि के प्रति सेवाभाव से ओत- प्रोत होकर बुधवार से ग्वालियर जिले के गांव- गांव में मेरी माटी- मेरा देश" अभियान शुरू हुआ।जिसके तहत वीर सपूतों को नमन कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ अमृत सरोवरों के किनारे बनाई गई अमृत वाटिकाओं में शहीदों के सम्मान में शिला फलकम स्थापित किए गए। इस मौके पर सामूहिक रूप से पौधे पौधे भी रोपे गए हाथों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा थामकर ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ इस अभियान में भाग लिया। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों से गूगल मीट के माध्यम से चर्चा कर जिले में मेरी माटी- मेरा देश अभियान के तहत आयोजित हो रही गतिविधियों की जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने चर्चा के दौरान कहा कि मेरी माटी- मेरा देश अभियान से सभी को जोडक़र इसे जन आंदोलन बनाएँ। उन्होंने कहा अभियान में पंचायतराज संस्थाओं व नगरीय निकायों के पदाधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधि गण, समाज सेवी, स्वयंसेवी संगठन, लाडली बहना एवं लाडली सेना, स्व सहायता समूह , व्यापारी, खिलाड़ी, विद्यार्थी व गणमान्य नागरिकों सहित संपूर्ण समाज को शामिल करें। श्री सिलावट ने मेरी माटी- मेरा देश के सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेने और हर घर में तिरंगा फहराने का आह्वान किया।

मेरी माटी-मेरा देश के पहले दिन मुरार जनपंद पंचायत के ग्राम उदयपुर में भूतपूर्व सैनिकों का पुष्पहार व शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम बनवार सहित अन्य ग्रामों में शिलाफलकम स्थापित किए गा्रम अमरोल मे बालिकाओं ने हाथ मे थाम कर रैली निकाली।

Tags

Next Story