अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
ग्वालियर, न.सं.। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को फांसी का सुबह पता चला तो पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने आत्महत्या क्यों की पुलिस को कोई कारण नहीं बताया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव विच्छेदन गृह भेज जांच प्रारंभ कर दी है।
रामपुरी मौहल्ला अम्बेडकर नगर में रहने वाले भंवरलाल पुत्र चिरोंजीलाल जाटव 45 वर्ष ने बीते कल घर में खाना खाया और फिर कमरे में सोने चला गया। सुबह जब काफी समय बाद भी भंवरलाल कमरे से बाहर नहीं निकला तो बेटा अजय उनको जगाने के लिए पहुंचा। अंदर से दरवाजा बंद होने पर बेटे ने आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर चाचा होतम सिंह भी आ गए। अनहोनी की शंका होने पर दरवाजे को तोड़ दिया गया। दरवाजे तोडऩे पर परिजन हैरान रह गए। कमरे में फांसी पर भंवरलाल का शव लटका हुआ था। फांसी का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण् कर फंदे से शव नीचे उतारकर विच्छेदन गृह पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा फिलहाल परिजनों ने कोई वजह नहीं बताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
रेल से कटकर छात्र की मौत
हजीरा थाना क्षेत्र रेलवे ट्रेक पर युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की तलाशी लेने पर मृतक की पहचान पुष्पेन्द्र पुत्र बलवीर सिंह चौहान 25 वर्ष निवासी सिद्धेश्वर नगर मुरार के रुप में हुई। पुष्पेन्द्र ने रेल से कटकर आत्महत्या की या फिर दुर्घटना का शिकार हुआ है फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल से निरीक्षण करने के बाद शव को विच्छेदन गृह भेज मर्ग कायम कर मौत के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।