सत्र नहीं होगा शून्य, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, अवकाश होंगे समाप्त

सत्र नहीं होगा शून्य, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, अवकाश होंगे समाप्त
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर में बैठकें लेने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति को तत्काल प्रभाव से लागू करेंगे। राज्य में ओपन बुक से परीक्षा पद्धति को लागू किया गया है। आने वाले सत्र की शुरुआत कर दी है। लेकिन कोरोना संकट के चलते छात्रों को प्रवेश तो दिया जा रहा है लेकिन अभी महाविद्यालयों में जाकर पढ़ाई नहीं कराई जाएगी। ऑनलाइन व वर्चुअल माध्यम से ही पढ़ाई पर ध्यान दिया जाएगा। कोरोना के चलते पाठ्यक्रम कम नहीं किया जाएगा। इसे पूरा करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश भी निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 140 फर्जी महाविद्यालयों को बंद किया गया है।

अब राज्य में 15 विश्वविद्यालय और 33 निजी विश्वविद्यालय हैं। विश्वविद्यालय केवल परीक्षा कराने वाले ही नहीं बने रहें इसके लिए विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य तथा साथ ही रिसर्च को बढ़ावा देने के प्रयास होंगे। अतिथि शिक्षकों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 4274 सेल्फ फायनेंस कोर्स के है तथा 1700 शासन के, इनमें से 800 को महाविद्यालयों में नियुक्ति दे दी गई है। 732 और अतिथि विद्वान बचे हैं उसके लिए होमवर्क किया जा रहा है। हम उनके नियमितीकरण पर चर्चा कर रहे हैं ताकि उन्हें स्थाई नियुक्ति मिल सके।

Tags

Next Story