मंत्री प्रद्युम्न सिंह का कमलनाथ पर पलटवार, प्रश्नों की सूची जारी कर कहा दें जवाब

मंत्री प्रद्युम्न सिंह का कमलनाथ पर पलटवार, प्रश्नों की सूची जारी कर कहा दें जवाब
X

ग्वालियर। दो दिन के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया की ग्वालियर से जुड़े सभी फैसले वहीँ लेते थे।पूर्व सीएम द्वारा लगाए गए आरोप के बाद सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया। मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने प्रश्न पूछकर ग्वालियर से जुड़े फसलों के बारे में पूछा है।

ये पूछे सवाल-

  • पहली बार जीतने वालो को मंत्री ना बनाने का नियम आपने बनाया था, फिर चार बार लगातार लोकसभा चुनाव हारने वाले व्यक्ति को अपैक्स बैंक का चेयरमैन बनाकर केबिनेट मंत्री का दर्जा किसने दिया ?
  • चम्बल से ग्वालियर पानी लाने वाली परियोजना को ठंडे बस्ते में किसने डाला ?
  • चम्बल एक्सप्रेस-वे परियोजना को क्यों लटकाया था ?
  • मुरार नदी सौन्द्रीयकरण प्रोजेक्ट की मंजूरी किसने रोकी थी?
  • कांग्रेस के बचन पत्र में शामिल था सरकार बनने पर गरीबो को रिहायसी झुग्गियों के पट्टे देंगे फिर ग्वालियर के गरीबो को पट्टे देने की जगह किसने उजाड़ा था?

Tags

Next Story