मंत्री सिलावट ने दलित परिवार के बीच बैठकर किया भोजन

X
By - स्वदेश डेस्क |26 Jan 2022 4:21 PM
Reading Time: ग्वालियर। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लक्कड़खाना क्षेत्र में निवासरत एक दलित परिवार के बीच बैठकर दोपहर के भोजन का आनंद लिया।
पवन सिकारिया के घर पर आयोजित इस भोज में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले तथा हरीश मेवाफरोश व दीपक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए और सामूहिक भोज का आनंद लिया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याण के लिए काम कर रही है। सरकार द्वारा इन वर्गों के कल्याण के लिये तमाम कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं।
Next Story