नाबालिग को हाथ में पिस्टल लेकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

नाबालिग को हाथ में पिस्टल लेकर सोशल मीडिया पर  फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
X
सोशल मीडिया पर हाथ में अवैध हथियार थामे एक युवक का फोटो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसपर गोकुलपुर पहाड़ी मन्दिर के पास से एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। कुछ दिनों पहले पुलिस को सूचना मिली थी की सोशल मीडिया पर हाथ में अवैध हथियार थामे एक युवक का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर गिरवाई थाना पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली की गोकुलपुर पहाड़ी मन्दिर के पास एक युवक कमर में पिस्टल लगाये हुए किसी वारदात करने की नीयत से खड़ा है। जिसपर थाना गिरवाई निरीक्षक प्रीती भार्गव के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो एक लड़का खडा मिला, जिसकी तलाशी लेने पर पैंट की वाये तरफ कमर में एक पिस्टल खुर्सी मिली तथा जिसकी मैगजीन में एक जिन्दा राऊड भी मिला। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में स्वयं को ग्राम गुनाहा थाना पनिहार का रहने वाला बताया है, पकड़ा गया युवक नाबालिग है। नाबालिग ने बताया कि उसने पिस्टल के साथ कुछ दिनों पहले फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। पकड़े गये युवक के खिलाफ थाना गिरवाई में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करलिया गया है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल तथा सभी थानों को सोशल मीडिया पर सत्त निगरानी रखने के लिए कहा गया है। हाथ में अवैध हथियार थामे एकयुवक ने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

Tags

Next Story