चुनावी गतिविधियों के लिए एमएलबी को पाया उपयुक्त

चुनावी गतिविधियों के लिए एमएलबी को पाया उपयुक्त
X
जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक ने किया संस्थानों का निरीक्षण

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा आम निर्वाचन के लिए ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति और मतगणना स्थल तय करने के उद्देश्य से जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर में स्थित विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के भवनों व परिसर का जायजा लिया। विभिन्न संस्थाओं के निरीक्षण के बाद एमएलबी महाविद्यालय को चुनाव संबंधी इन कामों के लिए उपयुक्त पाया गया है। इसलिए अब भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद चुनाव कार्य के लिए परिसर व भवन तय होगा।

अधिकारियों द्वारा बुधवार को एमएलबी कॉलेज, जीवाजी विश्वविद्यालय का परीक्षा भवन, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय एवं आईटीएम व आईपीएस संस्थान सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों का विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जायजा लिया। इसमें एमएलबी कॉलेज उपयुक्त पाया गया है। इसके अलावा जिलाधीश श्री सिंह ने एमएलबी में पूर्व से चुनाव के लिए बनते रहे सभी स्ट्रांग रूम में आवश्यक छोटी-मोटी मरम्मत व पुताई कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही प्राचार्य से कहा कि निर्वाचन आयोग से भी इस काम के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे पी गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के बाद यह सहमति बनी है कि एमएलबी परिसर में स्थित मैदान को कोई क्षति न पहुंचे, इसलिए इसका उपयोग मतदान दलों के वाहन खड़े करने में नहीं किया जायेगा। मतदान दलों के परिवहन के लिए उपयोग में लाए जाने वाले वाहन महाविद्यालय के बाहर सामने की सडक़ों व नजदीक के मैरिज गार्डनों में खड़े कराए जाएंगे।

डोर-टू-डोर सर्वे का निरीक्षण, एक घर के नाम एक ही मतदान केन्द्र पर रहें

जिलाधीश श्री सिंह ने बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर डोर-टू-डोर सर्वे की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही बेसलाइन सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि जिन परिवारों के मतदाताओं के नाम अलग-अलग मतदान केन्द्रों की सूची में हैं, उन्हें एक ही मतदान केन्द्र पर किया जाए। इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि इस काम को बारीकी से और पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दें।

Tags

Next Story