ग्वालियर पुलिस की आईपीएल सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई

X
By - City Desk |10 April 2023 7:01 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। ग्वालियर शहर में पुलिस के द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। आईपीएल शुरू होते ही क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरिए शहर की गली गली में सक्रिय हो जाते हैं। ग्वालियर में सट्टेबाज इतने हाइटेक हो चुके हैं, कि मोबाइल पर ही यह करोड़ों के दांव लगवा रहे हैं। सट्टेबाजों ने अपने खुद के प्राइवेट एप्लिकेशन बनवा कर उसमे बाकायदा सट्टा लगवाने से लेकर आनलाइन भुगतान तक किया जाता है। जिसमे पुलिस आए दिन मुखबिर की सूचना से कई सटोरियों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है।
Next Story
