कल से फिर सक्रिय होगा मानसून, अच्छी बारिश के आसार
ग्वालियर, न.सं.। रविवार को शहर में करीब डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार को भी बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर और मध्य भारत में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। इसके फलस्वरूप 15 से 17 जुलाई तक ग्वालियर एवं चम्बल अंचल में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। सोमवार को दिन भर बिखरे हुए बादल छाए रहे। इसके चलते दिन में अधिकांश समय तेज धूप खिली रही, जिससे शहरवासियों को दिन भर उमस भरी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय का कहना है कि हिमालय की तलहटी से कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढऩा शुरू हो गया है, जिसका पश्चिमी छोर गंगानगर, दिल्ली और बरेली से गुजर रहा है।
इसके साथ ही पूर्वी राज्यों से मानसून दक्षिण दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर व चम्बल अंचल में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, लेकिन 15, 16 व 17 जुलाई को अंचल के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस बढक़र 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है। आज हवाएं पश्चिम की ओर से चलीं, जिनकी गति चार से छह किलो मीटर प्रति घंटा रही। आज सुबह हवा में नमी 76 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से मात्र एक प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी घटकर 51 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक है।