ग्वालियर में 60 से अधिक बुलेट गाड़ियों पर हुई चालानी कारवाई

ग्वालियर पुलिस द्वारा जब्त की गयी बुलेट मोटरसाइकिल
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज पुलिस प्रशसन के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं बिना नंबर गाड़ी चलाने, तीन सवारी इत्यादि पर चलनी कार्यवाई की गयी जिसमे सबसे अधिक बुलेट गाड़ियों को जब्त कर उनके चालन किये गए।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ऋषिकेश मीना के मार्गदर्शन मे शहर के बाड़ा, नदीगेट, केआरजी कॉलेज, मांडरे की माता, हनुमान चौराहा, शिंदे की छावनी, सिकंदर कंपू ,गोला का मंदिर, हज़ीरा, फूलबाग सिटी सेंटर आदि स्थानों पर यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई इसमे आज खासतौर से बुलेट मोटर साइकिल पर फोकस रहा जिसमे 60 बुलेट मोटर साइकिल पकड़ी गई ,एवं इसके अलावा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, तीन सवारी मोबाइल पर बात करने ,मॉडिफाइड साइलेंसर ,काली फिल्म,ड्रिंक एन्ड ड्राइव आदि धाराओं मे कुल 221 चालान किये गये एवं 100,200 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं इसके अलावा ड्रिंक एन्ड ड्राइव के 2 चालान भी किये गये।
चालानी कारवाई के दौरान डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया, डीएसपी ट्रैफिक विक्रम कनपुरिया, बैजनाथ प्रजापति, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, प्रमोद साहू, प्रबल यादव, सोनम पाराशर एवं शहर के सभी थाना प्रभारी एवं यातायात का बल उपस्थित रहा।
कार्यवाही के दौरान
यातायात पुलिस ग्वालियर आमजन से अपील करती हे की सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें जिससे बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके ओर शहर की यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित किया जा सके।
