माहेश्वरी समाज की चली तो 15, कार्यकारिणी ने चाहा तो 7 जनवरी को होंगे चेंबर के चुनाव

माहेश्वरी समाज की चली तो 15, कार्यकारिणी ने चाहा तो 7 जनवरी को होंगे चेंबर के चुनाव
X

ग्वालियर,न.सं.। मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव जनवरी 2023 में हो जाएंगे लेकिन इसकी तिथि क्या होगी इसे लेकर असमंजस है। तारीख का निर्णय कार्यकारिणी को करना है, जो संभवत 7 दिसंबर के आसपास होगी। वैसे दोनों हाउस और चेंबर के पदाधिकारियों की मंशा 7 जनवरी तक चुनाव कराने की है किंतु इस बीच माहेश्री समाज द्वारा कुछ समाज बंधुओं के धार्मिक यात्रा पर जाने को कारण बताते हुए 3 से 12 जनवरी तक चुनाव न कराने का पत्र दिए जाने के कारण यह तिथि 15 जनवरी भी हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि चेंबर की कार्यकारिणी का तीन वर्ष का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को पूर्ण हो चुका है, किंतु कार्यकारिणी और असाधारण सभा द्वारा इसे तीन बार तीन तीन माह आगे कर 15 दिसंबर 2022 तक बढ़ाया जा चुका है। चूंकि जिन व्यापारिक कारणों को बताकर कार्यकाल आगे बढ़ाया गया, अब वैसा कुछ नहीं है इसलिए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के पास अब चुनाव न कराने का कोई भी नया बहाना नहीं है। यही कारण है कि सभी की मंशा 7 जनवरी 2023 तक चुनाव कराने की है लेकिन इस बीच माहेश्वरी समाज के कमल बांगड़ पर राजेश सोमानी द्वारा समाज बंधुओं के 3 से 12 जनवरी तक तिरुपति बालाजी सहित धार्मिक यात्रा पर जाने को कारण बताते हुए उक्त तिथियों में चुनाव न कराए जाने के लिए पत्र भेजे जाने से असमंजस की स्थिति बन रही है। समझा जाता है कि पदाधिकारियों द्वारा 7 दिसंबर के आसपास कार्यकारिणी सभा बुलाई जाएगी जिसमें माहेश्वरी समाज के पत्र पर चर्चा कर चुनाव की तिथि का निर्णय किया जाएगा। इसलिए सभी की निगाह अगली कार्यकारिणी की ओर है कि इसके लिए मानसेवी सचिव कब एजेंडा जारी करते हैं।

हाउसों से यह हैं दावेदार

चेंबर चुनाव में व्हाइट हाउस और क्रिएटिव हाउस आमने-सामने होते हैं। यह चुनाव छह पदाधिकारियों के अलावा लगभग 160 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होता है जिसमें तीन हजार व्यापारी अपने मत का प्रयोग करते हैं। जैसे ही चुनाव की सुगबुगाहट होती है तो दोनों हाउसों में दावेदारों के नाम भी उभरने लगते हैं व्हाइट हाउस द्वारा पिछले दिनों की गई कोर ग्रुप की बैठक में इस विषय पर चर्चा भी हो चुकी। जबकि क्रिएटिव हाउस जरूर वरिष्ठ सदस्यों के आपसी तालमेल के अभाव में अभी तक बैठक नहीं कर सका है। फिर भी दोनों हाउसों से दावेदारों के नाम उभरना शुरू हो गए हैं। व्हाइट हाउस से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, यश गोयल, भूपेंद्र जैन,डॉ प्रवीण अग्रवाल व जीएल भोजवानी के हैं। इनके मुकाबले क्रिएटिव हाउस के पास अध्यक्ष के लिए एकमात्र नाम मौजूदा अध्यक्ष विजय गोयल का ही है। वहीं मानसेवी सचिव के लिए व्हाइट हाउस से दीपक अग्रवाल पूरी तैयारी से तेजी के साथ आगे बढ़ते दिख रहे हैं। इसी हाउस से मौजूदा मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल, डॉ प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल के नाम भी चर्चाओं में हैं। जबकि मानसेवी सचिव के लिए क्रिएटिव हाउस के पास दो पुराने चेहरे सुरेश बंसल एवं जगदीश मित्तल ही हैं। अन्य पदों के लिए व्हाइट हाउस से पारस जैन,मोहन माहेश्वरी, दिलीप पंजवानी,पीतांबर लोकवानी ललित गुप्ता, कैलाश लहारिया, सुनील अग्रवाल सनी, दीपक पमनानी आदि के हैं। जबकि क्रिएटिव हाउस के पास रामनिवास अग्रवाल, राधाकिशन खेतान,विमल चन्द्र जैन, संजीव अग्रवाल कुकू, संदीप नारायण अग्रवाल अलग अलग पदों के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।


Tags

Next Story