अंतिम क्षणों में छिड़ा वाक युद्ध, क्रिएटिव और व्हाइट हाउस आमने-सामने
ग्वालियर, न.सं। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अब मात्र 24 घंटे शेष हैं। व्हाइट और क्रिएटिव हाउस के प्रत्याशियों द्वारा अपना प्रचार अभियान लगभग पूर्ण कर लिया गया है। ऐसे में क्रिएटिव हाउस द्वारा व्हाइट हाउस के अध्यक्ष पद के दावेदार डॉ. प्रवीण अग्रवाल को चारो ओर से घेरते हुए कई आरोप मढ़े हैं, जिसके पलटवार के रूप में डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कार्यकाल गुजर जाने के बाद इस तरह के आरोप-प्रत्यारोपों का कोई मतलब नहीं है। बताना है तो ऐसा कोई कार्य बताएं जो अपने कार्यकाल में किया हो। इसी के साथ दोनों ही हाउसों ने सोमवार को अलग-अलग पत्रकारवार्ताएं लेकर अपने-अपने संकल्प प्रस्तुत किए। जिसमें व्यापारी मतदाताओं से कई वायदे किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर को पर्चा दाखिले के बाद से ही व्हाइट और क्रिएटिव हाउस के छह-छह प्रत्याशी प्रचार अभियान में डटे हुए हैं। साथ ही पार्टियों के दौर भी खूब चल रहे हैं। अंतिम क्षणों में क्रिएटिव हाउस के प्रत्याशियों द्वारा बुलाई गई पत्रकार वार्ता में चेम्बर उत्थान के लिए कई वायदे किए गए हैं। साथ ही कुछ ऐसे आरोप भी लगाए गए जो सीधे डॉ. प्रवीण अग्रवाल से जुड़े हैं। मुख्य आरोप चेम्बर के कर्मचारी जगदीश कुशवाह की मृत्यु के उपरांत सदस्यों द्वारा उसके परिजनों को दिए जाने वाले 1.20 लाख रुपए की आर्थिक राशि को न देने का है। जिस पर संयुक्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हेमंत गुप्ता ने 50 हजार रुपए की राशि की तत्काल मदद मृतक के परिजनों को प्रदान की। इसके तुरंत बाद ही व्हाइट हाउस द्वारा बुलाई गई पत्रकार वार्ता में डॉ. अग्रवाल ने आरोपों को हल्की राजनीति बताते हुए कहा कि इकट्ठा की गई राशि को मृतक की दो लड़कियों के विवाह में एफडी के रूप में देना था इसलिए उसे सुरक्षित चेम्बर के रिजर्व फंड में रखवाया गया है। इस तरह सोमवार का दिन दोनों हाउसों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का रहा। क्रिएटिव हाउस की ओर छह प्रत्याशी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव पद के प्रत्याशी जगदीश मित्तल, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सुनील गर्ग (बबलू) एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप नारायण अग्रवाल के अलावा बृजेश गोयल, मयंक गर्ग पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे। जबकि व्हाइट हाउस की पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष पद के डॉ. प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद के संजय अग्रवाल, मानसेवी सचिव पद के दीपक अग्रवाल, संयुक्त मानसेवी सचिव पद के पवन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के अलावा डॉ.वीरेन्द्र गंगवाल, अरविन्द अग्रवाल, प्रशांत गंगवाल, भूपेन्द्र जैन, पारस जैन, वसंत अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सन्नी उपस्थित रहे।
क्रिएटिव हाउस का संकल्प:-
प्रशासन एवं निगम अधिकारियों के साथ प्रत्येक माह जन शिविर, कर निर्धारण और मार्ग दर्शन के लिए दो सीए की नियुक्ति के अलावा पूर्णकालिक कार्यालय सचिव की नियुक्ति की जाएगी। हेल्प डेस्क, मीडिएशन सेल, समय-समय पर सेमीनार और गार्बेज शुल्क के खिलाफ निर्णायक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
व्हाइट हाउस का संकल्प:-
पदाधिकारियों के जीतने पर उद्योग और व्यापार को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। सीजीएसटी और स्टेट जीएसटी के अधिकारियों की तानाशाही को खत्म कर उत्पीडऩ को रोकेंगे। महिला एवं युवा उद्यमियों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही हुण्डी और अन्य कारोबार में जिस तरह की विसंगतियां आई हैं उसके लिए हुंडी उप समिति द्वारा निपटारा कराया जाएगा।
सागर को मिल रहा समर्थन:-
उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार सागर अग्रवाल ने सोमवार को सराफा बाजार, नया बाजार, हुजरात, दवा मार्केट, दौलतगंज, तानसेन नगर इण्स्ट्रीयल एरिया सहित व्यापारियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। साथ ही उनके पिता ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी जनसंपर्क किया। व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन का वादा किया।
मतदान और मतगणना कक्ष में मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, पहचान पत्र और पर्ची लेकर होगा आना:-
मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव 18 जनवरी बुधवार को होना है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्वाचन अधिकारी सीए अशोक विजयवर्गीय ने बताया कि मतदान प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक होगा। इस चुनाव में छह पदाधिकारी पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कार्यकारिणी समिति के कुल 21 समूहों में निर्वाचन होना है और इन समूहों में 67 प्रतिनिधि चुने जाना हैं जिसके लिए 104 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
श्री विजयवर्गीय ने बताया कि मतदान और मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित रहेगा। यदि मतदान एवं मतगणना कक्ष में मोबाइल मिलता है तो मतपत्र निरस्त कर मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। मतदान करने के लिए अपने साथ अपना पहचान पत्र फोटो युक्त, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, पेन कार्ड में से किसी एक की मूल प्रति अनिवार्य रूप से साथ में लाना है। समस्त सदस्य मतदाताओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर आना होगा। मतदान के दो घंटे बाद मतगणना आरंभ हो जाएगी। पदाभिलाषी अथवा उनके प्रतिनिधि मतदान दिवस को प्रात: 7:30 बजे एवं सायं 5 बजे मतदान केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहें क्योंकि मतपेटियां उनके सम्मुख ही सील की जाएंगी। पत्रकार वार्ता में संयुक्त निर्वाचन अधिकारी सीए अरविन्द गौड़, सहायक निर्वाचन अधिकारी पीताम्बर लोकवानी एवं राजीव अग्रवाल उपस्थित थे।
गेट नंबर 01 से होगा प्रवेश:-
श्री विजयवर्गीय ने बताया कि मतदान हेतु सदस्यों को 'चेम्बर भवन' के गेट नंबर 01 से प्रवेश करना होगा। मतदान करने के उपरांत गेट नंबर 06 से बाहर जाना होगा। सदस्यता सूची में सदस्य का नाम एक से अधिक फर्म में होने की स्थिति में सदस्य केवल एक फर्म में ही वोटिंग कर सकेंगे। सदस्यगण सदस्यता सूची 31 मार्च 2022 में दिए गए अपने समूह का क्रमांक एवं सदस्यता क्रमांक लिखकर एक पर्ची अपने साथ में लाएं। मतदान के दौरान चेम्बर भवन से 200 मीटर की दूरी तक चुनाव प्रचार एवं किसी भी प्रकार का हथियार साथ में रखना सख्त मना है। मतदान और मतगणना उपरांत 19 एवं 20 जनवरी को चेम्बर कार्यालय में अवकाश रहेगा।
भजन संध्या में दिखाएंगे ताकत:-
दोनों ही हाउसों द्वारा मतदान की पूर्व संध्या पर मंगलवार 17 जनवरी को अलग-अलग भजन संध्या का आयोजन किया गया है। व्हाइट हाउस की भजन संध्या संगम वाटिका में सायं 7 बजे से होगी जिसमें भजन एवं सूफी गायक हेमंत बृजवासी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं क्रिएटिव हाउस द्वारा मायरा बेंक्वेट साइंस कॉलेज के सामने वृंदावन के धु्रव एवं स्वर्णा श्री की भजन संध्या रखी गई है। दोनों ही हाउसों द्वारा इन आयोजनों के लिए व्यापारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें इनकी ताकत का प्रदर्शन होगा।
कौन कहां भारी:-
अध्यक्ष पद पर प्रवीण और विजय के बीच कांटे का मुकाबला है। दोनों ही मजे हुए व्यापारी हैं। इनकी हारजीत का अंतर कम मतों से रहने वाला है। संयुक्त अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर अभी तक की स्थिति में क्रिएटिव हाउस सुदृढ़ स्थिति में है, जबकि मानसेवी सचिव और संयुक्त मानसेवी सचिव पद पर भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सागर अग्रवाल के कारण साफ नहीं हो पा रहा है कि क्रिएटिव और व्हाइट हाउस के प्रत्याशियों में से किसे कितने मत मिलने वाले हैं। मतदाता ने भी मतदान के लिए अपना पूरा मन बना लिया है कि किसे मत देना है।
भजन संध्या में दिखाएंगे ताकत:-
दोनों ही हाउसों द्वारा मतदान की पूर्व संध्या पर मंगलवार 17 जनवरी को अलग-अलग भजन संध्या का आयोजन किया गया है। व्हाइट हाउस की भजन संध्या संगम वाटिका में सायं 7 बजे से होगी जिसमें भजन एवं सूफी गायक हेमंत बृजवासी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं क्रिएटिव हाउस द्वारा मायरा बेंक्वेट साइंस कॉलेज के सामने वृंदावन के धु्रव एवं स्वर्णा श्री की भजन संध्या रखी गई है। दोनों ही हाउसों द्वारा इन आयोजनों के लिए व्यापारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें इनकी ताकत का प्रदर्शन होगा।
कौन कहां भारी:-
अध्यक्ष पद पर प्रवीण और विजय के बीच कांटे का मुकाबला है। दोनों ही मजे हुए व्यापारी हैं। इनकी हारजीत का अंतर कम मतों से रहने वाला है। संयुक्त अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर अभी तक की स्थिति में क्रिएटिव हाउस सुदृढ़ स्थिति में है, जबकि मानसेवी सचिव और संयुक्त मानसेवी सचिव पद पर भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सागर अग्रवाल के कारण साफ नहीं हो पा रहा है कि क्रिएटिव और व्हाइट हाउस के प्रत्याशियों में से किसे कितने मत मिलने वाले हैं। मतदाता ने भी मतदान के लिए अपना पूरा मन बना लिया है कि किसे मत देना है। मेले में बिकी सबसे महंगी 2.87 करोड़ की मर्सिडीज कार