चेम्बर चुनाव में 48 घंटे शेष, प्रत्याशियों की बढ़ी धडक़न
ग्वालियर, न.सं.। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए 48 घंटे शेष बचे हुए हैं। जैसे-जैसे मतदान का दिन पास आता जा रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धडक़ने बढ़ती जा रही हैं। दोनों ही हाउस के प्रत्याशी प्रचार अभियान में दिन रात एक किए हुए हैं। इसी के साथ किस पद पर कौनसा प्रत्याशी विजय होगा इसके भी कयास लगाए जा रहे हैं जिसमें किसी को ऊपर तो किसी को नीचे बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को होने वाले चुनाव में व्हाइट और क्रिएटिव हाउस के छह-छह प्रत्याशी भाग्य आजमा रह हैं। पर्चा भरने के बाद से ही यह प्रत्याशी बाजारों के साथ ही व्यक्तिगत संपर्क भी कर रहे हैं। अभी तक की स्थिति में यह प्रत्याशी लगभग सभी बाजारों में प्रचार अभियान चला चुके हैं और अब दूसरे चरण में भी इन बाजारों में जा रहे हंै। वहीं दोनों ही हाउसों में पार्टियों का सिलसिला जारी है। यद्यपि इस मामले में चुनाव अधिकारी अशोक विजयवर्गीय सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाने पत्र जारी किए हैं।
दूसरे दिन भी व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नेता निकले बाजारों में:-
व्हाइट हाउस के सभी छह प्रत्याशी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष पद के डॉ. प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद के संजय अग्रवाल, मानसेवी सचिव पद के दीपक अग्रवाल, संयुक्त मानसेवी सचिव पद के पवन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ने रविवार को सिंध बिहार, पंचवटी वस्त्र नगर, हेलीपेड कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, अग्रसेन कॉम्पलेक्स आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया। वहीं वरिष्ठ सदस्य हरिबाबू गोयल, पारस गंगवाल, विकास गंगवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, पारस जैन, कैलाश लहारिया आदि ने मुरार एवं उपनगर ग्वालियर के बाजरों में जनसंपर्क किया। वरिष्ठ नेता सोमवार को सुबह 11 बजे से दाल बाजार में प्रचार करेंगे। वहीं सांय 04:30 बजे महावीर भवन कम्पू में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
क्रिएटिव के प्रत्याशियों का बाजारों में जोरदार स्वागत:-
क्रिएटिव हाउस के प्रत्याशियों ने रविवार को सराफा बाजार, टोपी बाजार एवं डीडवाना ओली में जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए समर्थन देने का भरोसा भी किया। जनसंपर्क करने वाले प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव पद के प्रत्याशी जगदीश मित्तल, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सुनील गर्ग (बबलू) एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप नारायण अग्रवाल शामिल रहे। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय गोयल ने कहा कि वे सदैव व्यापारियों के बीच रहे हैं। चेम्बर का हाईटेक और उच्च स्थान दिलाना उनका काम रहेगा। क्रिएटिव हाउस के कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप नारायण अग्रवाल का कहना है कि प्रचार अभियान में व्यापारियों द्वारा जिस तरह से प्यार दिया जा रहा है उससे समूचा हाउस विजयी की ओर है।
दिलीप से पूरा भाईचारा: विश्वास जेस्वानी
समूह क्रमांक 25 खेरिज दवा व्यवसाय में विश्वास जेस्वानी का नाम दो फर्मों में आने के मामले में श्री जेस्वानी ने स्पष्ट किया है कि वे मातेश्वरी मेडीकल एण्ड सर्जीकल में पिछले छह-सात वर्ष से प्रतिनिधि रहे हैं जिसमें उनके बड़े भाई के समान दिलीप पमनानी से पूरा भाई चारा रहा है। किसी एक हाउस ने उन्हें भडक़ा दिया इसलिए उन्होंने शिकायती पत्र दिया है। उक्त फर्म से मैंने अपना नाम कटवाने के लिए 10 दिसम्बर 2022 को मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल को आवेदन दिया था लेकिन किसी कारणवश मेरा नाम नहीं हट सका। वहीं डॉ. प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि प्रतिनिधि परिवर्तन का काम 31 मार्च 2022 के पहले करा लेना चाहिए था। चूंकि चुनाव घोषणा से मात्र पांच दिन पूर्व नाम हटवाने को लेकर कुछ लोग मुझसे मिले थे जो संभव नहीं था।
विष्णु और अरविंद अहम भूमिका में:-
क्रिएटिव हाउस के सर्वे सर्वा एवं पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद गर्ग अस्वस्थ्ता के बावजूद न सिर्फ हाउस को एक जुट किए हुए हैं बल्कि अपने दोनों होटलों के द्वारा व्यापारियों के लिए खोल दिए हैं। इतना ही नहीं वे लगातार व्यापारियों को मोबाइल लगाकर प्रत्याशियों के लिए मत मांग रहे हैं। उनका कहना है कि हमें चेम्बर में नेता नहीं व्यापारी चाहिए। ठीक इसी तरह की भूमिका में व्हाइट हाउस के कोर्डिनेटर एवं पूर्व अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल हैं जो प्रतिदिन पहले उत्सव वाटिका और अब बंधन वाटिका में बैठकर न सिर्फ रणनीति बना रहे हैं बल्कि हाउस के वरिष्ठ सदस्यों और अन्य व्यापारियों को लगातार काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
चेम्बर में 33 सदस्य नहीं कर पाएंगे मतदान:-
चेम्बर चुनाव के निर्वाचन अधिकारी अशोक विजयवर्गीय ने बताया कि इस चुनाव में 33 सदस्य मतदान नहीं कर पाएंगे। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि 3142 में 18 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने चेम्बर का सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है, 14 ऐसे हैं जिनका नाम डबल हो रहा है और एक सदस्य की मृत्यु हो गई है।
सीए, अभिभाषक और व्यापारी संपन्न कराएंगे चुनाव:-
मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनावों को संपन्न कराने की सख्ंया में शामिल 65 सीए, अभिाषक और व्यापारी इस चुनाव को संपन्न कराएंगे। निर्वाचन अधिकारी अशोक विजयवर्गीय, सहायक निर्वाचन अधिकारी पीतांबर लोकवानी और राजीव अग्रवाल ने इन सभी सीए, अभिाषक और व्यापारियों की बैठक रविवार को चेम्बर कार्यालय में ली। इस दौरान चुनाव संपन्न कराने संबंधी गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई।