ऊर्जा मंत्री तोमर ने सीढ़ी मंगाई, खंबे पर चढ़ गए और की सफाई

ऊर्जा मंत्री तोमर ने सीढ़ी मंगाई, खंबे पर चढ़ गए और की सफाई
X

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए। शहर के निरिक्षण पर निकले मंत्री तोमर ने जब एक बिजली के खंबे पर कचरा देखा तो सीधी मंगाई और चढ़कर खुद सफाई करने लगे। मौके और मौजूद अधिकारीयों को मंत्री ने लताड़ लगाई और समय -समय पर मेंटेनेंस और सफाई करने के निर्देश दिए।

दरअसल, शहर में ट्रिपिंग की शिकायतें बढ़ने के बाद मंत्री तोमर आज सुबह मोतीझील स्थित मुख्यालय पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान उन्हें एक ट्रांसफार्मर पर कचरा और झाड़-घास पड़ी दिखाई दी। मंत्री ने गंदगी पड़ी देख तत्काल सीढ़ी मंगाई और चढ़कर सफाई शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से कहा की दिख रहा है कैसा मेंटेनेंस हो रहा है। मंत्री को नाराज देख अधिकारी माफ़ी मांगते नजर आए।

अधिकारीयों को दी हिदायत -

मंत्री तोमर ने कहा छोटी छोटी चीजो पर ध्यान रखा जाए, समय पर लाइन मेंटिनेंस व्यवस्था और साफ सफाई नियमित रूप की जाए। जब मुख्यालय के सामने ही यह हालात है तो शहर के क्या हालात होंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे कभी भी मेंटेनेंस को देख सकते हैं और अगर उन्हें गड़बड़ मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी और प्रशासनिक सर्जरी भी की जाएगी। उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया की बिजली कंपनियों को ठीक से कार्य करने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रमुख सचिव और प्रबंध महानिदेशक को कहा है की यदि पेड़ पौधे अथवा पशु पक्षियों की वजह से ट्रिपिंग शिकायत आई तो वे भी खंबों पर चढ़ेंगे और अधिकारियों को भी चढ़ाएंगे।

सीवर का किया निरिक्षण -

मंत्री ने इसके बाद बहोड़ापुर पहुंचकर उस चेंबर का दोबारा निरीक्षण किया जिसकी दीवार उनकी लात से गिर गई थी। बता दें की बीते दिनों निरिक्षण के दौरान मानसिक आरोग्यशाला के समीप बना पानी की लाइन का चैंबर मंत्री की एक लात से ढह गया था। जिसके बाद प्रशासन ने निर्माण एजेंसी पर एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। अब इसे तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है।

Tags

Next Story