ऊर्जा मंत्री तोमर ने पहुंचे हजीरा मंडी, सुनी सब्जी और फल विक्रेताओं की समस्याएं

ऊर्जा मंत्री तोमर ने पहुंचे हजीरा मंडी, सुनी सब्जी और फल विक्रेताओं की समस्याएं
X

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंटक मैदान में बने हॉकर्स जोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा प्रत्येक ठेले वाले व चबूतरे वाले से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना व देखा और कहा कि आपकी सेवा मेरा प्रथम कर्तव्य है। आप मेरे परिवार के अभिन्न सदस्य हो, मैं आपके बीच आपके मन की बात जानने आया हूँ। आपका जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा एवं हम सब मिलकर सर्व सुविधाओं के साथ बेहतर व्यवस्था स्थापित करेंगे।

उन्होंने इंटक मैदान में बने हॉकर्स जोन मे निरीक्षण कर आमजन से कहा कि आप ससम्मान अपना व्यापार कर सकें, इसलिये आपके लिये यहां सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आपको किसी की बातों में आने की जरूरत नहीं है, आप बिना भय के अपना व्यापार करें। उन्होंने प्रत्येक सब्जी विक्रेता से उसके ठेले व चबूतरे पर जाकर उनकी समस्या पूछी तथा संबंधित अधिकारी को उसके निराकरण के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी सब्जी मंडी का निरीक्षण कर वहां के दुकानदारों से चर्चा करते हुए कहा कि आप भ्रमित न हो आप हमें सुझाव दें कि इस खाली जगह पर क्या बनाया जाये, किंतु पार्किंग नहीं बनाई जाएगी।

साथ ही सब्जी विक्रेताओं को आशवस्त किया जो पुरानी सब्जी मंडी में जहां व्यापार करता था उसी के अनुसार सबसे पहले उन्हीं को चबूतरें दिये जाएगें तथा उसके बाद ठेले वालों व नीचे बैठने वालों को जगह आवंटित की जाएगी तथा अन्य जगहों पर लगने वाले सब्जी के ठेले वालों को जगह दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फल का ठेला लगाने वाले श्री अमरजीत खटीक के साथ एक ही प्लेट में पोहा भी खाए। इसके साथ ही उन्होंने हाथ ठेला लगाने वालों से प्रधानमंत्री की पथ विक्रेता योजना का लाभ लेने के लिये कहा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इंटक मैदान में सभी व्यवस्थाओं को सुदृण कर लिया जाए। ठेले वाले व्यापारी व सामान लेने आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए।

Tags

Next Story