जलालपुर आरओबी के लिए केन्द्रीय मंत्री गडक़री से मंत्री कुशवाह से की भेंट

जलालपुर आरओबी के लिए केन्द्रीय मंत्री गडक़री से मंत्री कुशवाह से की भेंट
X

ग्वालियर, न.सं.। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री से मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने नई दिल्ली पहुंचकर सौजन्य भेंट की। श्री कुशवाह ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री गडक़री से जलालपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की जल्द से जल्द स्वीकृत जारी कराने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि गत सितम्बर माह में ग्वालियर में आयोजित हुए एलीवेटेड रोड़ के भूमिपूजन समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री गडक़री ने मंत्री श्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह के आग्रह पर जलालपुर रेलवे अण्डर पास के स्थान पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) बनाने की घोषणा की थी। श्री गडक़री ने केन्द्रीय सडक़ अधोसंरचना निधि अंतर्गत सीआरआईएफ से इस आरओबी के निर्माण किए जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई थी।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडक़री से सौजन्य भेंट के दौरान श्री कुशवाह ने आग्रह किया कि ग्वालियर जिले के अंतर्गत जलालपुर वाया सुसेरा कोठी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्र.-429 पर आरओबी का निर्माण जनसुविधा की दृष्टि से अत्यंत जरूरी है। उन्होंने इस आरओबी के निर्माण के लिये अनुमानित लागत 41 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति जल्द से जल्द दिलाने का आग्रह किया। श्री कुशवाह ने बताया कि इस आरओबी के निर्माण से जलालपुर, बरौआ व सुसेरा कोठी सहित लगभग दो दर्जन गांवों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के शनिश्चरा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में आसानी रहेगी।


Tags

Next Story