MP News: मध्य प्रदेश में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर 50% छूट, सरकार ने जारी किया आदेश
Gwalior Trade Fair 2025
Gwalior Trade Fair 2025 : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चल रहे व्यापार मेले के दौरान अब गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह आदेश मंगलवार को मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जारी किया गया। 20 दिन पहले शुरू हुए इस व्यापार मेले में, पहले टैक्स में छूट नहीं दी जा रही थी, जिसके बाद लगातार इस छूट की मांग की जा रही थी। अब इसे ध्यान में रखते हुए, सरकार ने रोड टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है।
ग्वालियर व्यापार मेले में गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए रोड टैक्स पर 50% छूट का आदेश जारी कर दिया गया है। लंबे समय से कारोबारियों और ग्राहकों को इस छूट का इंतजार था, जिससे उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। यह छूट विशेष रूप से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिकने वाले वाहनों पर लागू होगी। माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद मेले में गाड़ियों की बिक्री में तेजी आएगी। ग्वालियर व्यापार मेला, गाड़ियों पर छूट के लिए पूरे देश में मशहूर है और यह कदम इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाएगा।
रोड टैक्स छूट की घोषणा, वाहन बिक्री में लगेगा तीन दिन का समय
ग्वालियर व्यापार मेला, जो 25 दिसंबर से शुरू हुआ था, अब 20 दिनों के बाद मंगलवार को रोड टैक्स में छूट की घोषणा की गई है। हालांकि, इस प्रक्रिया को लागू होने में अभी दो से तीन दिन का समय और लगेगा। जानकारी के अनुसार, आरटीओ को नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और वाहनों के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना होगा। इन औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ही वाहनों की बिक्री प्रारंभ हो सकेगी।