मप्र पटवारी रिजल्ट 8618 अभ्यार्थियों का हुआ चयन, 20 गुना वेटिंग में

मप्र पटवारी रिजल्ट 8618 अभ्यार्थियों का हुआ चयन, 20 गुना वेटिंग में
X
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती 2023 परीक्षा परिणाम शुक्रवार की शाम जारी किए गए। 8618 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है। 20 गुना अभ्यार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

ग्वालियर। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती 2023 परीक्षा परिणाम शुक्रवार की शाम जारी किए गए। 8618 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है। 20 गुना अभ्यार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। अन्य विभाग भी इस वेटिंग लिस्ट से 15 प्रतिशत अभ्यार्थियों की भर्ती कर सकते हैं। अभ्यार्थियों के रिजल्ट में उनके रॉ मार्क्स,नॉर्मलाइज्ड मार्क्स,किस पद पर मेरिट में है और किस पर वेटिंग में है,क्वालिफाइड आदि की डिटेल्स दी गई है। यह परीक्षा मप्र में 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक इस परीक्षा का आयोजिन किया गया। इसमें 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती परीक्षा से 9073 पदों पर भर्ती की जाएगी। 14 हजार प्रश्नों के लिए 3200 से ज्यादा आपत्तियां आई थीं।

स्कोर कार्ड पर मेरिट,वेटिंग और क्वालिफाइड-

स्कोर कार्ड पर मेरिट,वेटिंग और क्लालिफाइड लिखा हुआ है। जिन लोगों का नाम मेरिट या वेटिंग में कार्ड पर लिखा हुआ दिखेगा। सिर्फ क्वालिफाइड लिखे होने से चयनित नहीं माने जाएंगे। 40 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले सभी अभ्यार्थियों को क्वालिफाइड घोषित किया गया है। चयन के लिए मेरिट में होना जरूरी है। जिन्हें स्कोर कार्ड में न तो वेटिंग,न मेरिट दिख रहा वह चयन प्रक्रिया से बाहार होंगे।

Tags

Next Story