मप्र रूक जाना नहीं रिजल्ट 2023 जारी, 12वीं परीक्षा में 50.5 फीसदी विद्यार्थी पास
ग्वालियर। मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने रूक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट का ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभी सिर्फ 12वीं रूक जाना नहीं रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है। लेकिन 10वी का रिजल्ट अगल सप्ताह तक एक्टिव किया जा सकता है। 12वीं परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल एप mpsos पर परीक्षार्थी देख सकते हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसंबर 2023 में दोबारा अवसर प्रदान किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए प्रयास करते हैं।
50.5 फीसदी विद्यार्थी पास-
एमपी रूक जाना नहीं 12वीं परीक्षा में 50.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। एमपीएसओएस रूक जाना नहीं 12वीं परीक्षा में पूरे राज्य से 121217 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 10414 फर्स्ट डिविजन से, 43606 सेकेंड डिविजन से और 490 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। पिछले साल इस योजना के तहत जारी परिणाम में कक्षा 12वीं में 41.04 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। 56 हजार 894 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 23 हजार 350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
रूक जाना नही द्वितीय अवसर के लिए करांए पंजीयन-
ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या ऐसे विद्यार्थी जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सकें थे। वे सभी विद्यार्थी दिसंबर 2023 में होने वाली रूक जाना नहीं की द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे, वे भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही अवसर मिलेगा।