जागरूक रहकर कोरोना से बचा जा सकता है : सांसद

जागरूक रहकर कोरोना से बचा जा सकता है : सांसद
X

File Photo

ग्वालियर, न.सं.। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण तथा बचाव संबंधी विशेष प्रचार शुरू किया है। अभियान का शुभारंभ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने चलित प्रदर्शनी वाहन का अवलोकन कर हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि जागरूक रहकर तथा मास्क पहनने, हाथों को साबुन से धोना साथ ही 2 गज की दूरी का पालन करते हुए इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है। सांसद ने कहा कि आज के समय में जागरूकता ही पहली प्राथमिकता है। प्रचार अभियान में छाया मंदिर अनिरुद्ध तिवारी सहयोग कर रहे हैं।

Tags

Next Story