ग्वालियर : सांसद शेजवलकर ने लिया ओला प्रभावित फसलों का जायजा
X
By - स्वदेश डेस्क |9 Jan 2022 8:24 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने रविवार को भितरवार एवं डबरा क्षेत्र के ओला प्रभावित गाँवों में पहुँचकर फसल नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को ढांढस बंधाया कि संकट की इस घड़ी में केन्द्र और राज्य सरकार आप सबके साथ है।
जिले में ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भी सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने ईमेल भेजकर अवगत कराया है। साथ ही आग्रह किया है कि फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को राहत एवं फसल बीमा का भुगतान कराया जाए। ओला प्रभावित गाँवों के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी सांसद श्री शेजवलकर के साथ थे।
Next Story