घाटीगांव में बढ़ रही कैंसर मरीजों की संख्या, सांसद विवेक शेजवलकर ने लोकसभा में उठाया मामला

घाटीगांव में बढ़ रही कैंसर मरीजों की संख्या, सांसद विवेक शेजवलकर ने लोकसभा में उठाया मामला
X
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर घाटीगांव क्षेत्र के कुछ गांवों में बढ रही कैंसर रोगियों की संख्‍या को लेकर बहुत चिंतित है और इसके निराकरण के लिये लगातार प्रयासरत है।

ग्‍वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में कैंसर मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक कई लोग बीमारी की चपेट में आ चुके है। जोकि इस क्षेत्र की एक बड़ी समस्या बन गई है, इसे देखते हुए ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज सोमवार को लोकसभा में को उठाया।

सांसद शेजवलकर ने घाटीगांव ब्‍लॉक के ग्राम बरई, पनिहार एवं आस-पास के गांवों में लगातार बढ़ रही कैंसर रोगियों की संख्या की जानकारी के संबंध में अपना व्‍यक्‍तव्‍य सदन के पटल पर रखते हुये कहा कि ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र की भितरवार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले घाटीगांव ब्‍लॉक के ग्राम बरई, पनिहार एवं आस-पास के गांवों में लगातार कैंसर रोगियों की संख्‍या बढ रही है, जो कि चिन्‍ता का विषय है इसका समय रहते निराकरण अतिआवश्‍यक है। सांसद शेजवलकर ने आगे कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जलशक्ति मंत्रालय के भू-जल बोर्ड की टीम ने इस क्षेत्र में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्‍या के कारणों को जानने के लिये सर्वे किया था। इस सर्वे रिपोर्ट में पाया गया है कि यहां के पानी में कैंसर कारक तत्‍व है जिनसे कैंसर रोगियों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। दूषित जल के चलते पर्यावरण के भी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।

सांसद शेजवलकर ने अपने व्‍यक्‍तव्‍य के माध्‍यम से जलशक्ति मंत्री से सर्वे टीम द्वारा प्रस्‍तुत रिपोर्ट पर जलशक्ति मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने एवं जल्‍द से जल्‍द इस समस्‍या के निराकरण हेतु आवश्‍यक कदम उठाने का आग्रह किया है। जैसा कि विदित है कि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर घाटीगांव क्षेत्र के कुछ गांवों में बढ रही कैंसर रोगियों की संख्‍या को लेकर बहुत चिंतित है और इसके निराकरण के लिये लगातार प्रयासरत है।

Tags

Next Story