MPPSC: मप्र राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए 5 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, 30 अक्टूबर से परीक्षा

MPPSC: मप्र  राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए 5 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, 30 अक्टूबर से परीक्षा
X
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होंगी आयोजित।

ग्वालियर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एमपीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर 2023 से शुरू होगी। अभ्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे।

30 अक्टूबर से शुरू होगी मुख्य परीक्षा-

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोहपर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 अक्टूबर 2023 को जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थी पोर्टल पर प्रदेश पत्र जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। यह परीक्षा राज्य के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी स्थित परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी।

यह रहेगा फीस पैर्टन-

प्रीक्षा परीक्षा के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रूपए देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रूपए फीस देनी होगी। वहीं, इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Tags

Next Story