नरक चौदस पर पुरखों के नाम जले दीयों से जगमग हुए शहर के मुक्तिधाम

नरक चौदस पर पुरखों के नाम जले दीयों से जगमग हुए शहर के मुक्तिधाम
X
कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने जलाए दीये

ग्वालियर,न.सं.। पंचदिवसीय दीपोत्सव के दूसरे दिन नरक चौदस पर पुरखों के नाम जले दीयों से ग्वालियर शहर के चार शहर का नाका एवं लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम जगमग हुए।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रभात झा के नेतृत्व में छोटी दीपावली पर कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ मुक्तिधाम में दीये जलाए गए। इस अवसर भाजपा जिला दायक अभय चौधरी, मुन्ना लाल गोयल, उदय अग्रवाल, जयप्रकाश राजोरिया, विनय जैन, राजू पलैया, ललित नागपाल, ओम प्रकाश शेखावत, श्याम सिंह सेंगर, ब्रजमोहन शर्मा, प्रकाश लोहिया, जितेंद्र गुर्जर, बंटी राणा, सुशील वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे ।

Tags

Next Story