निगमायुक्त ने दो टूक कहा, अगर समस्या आई तो कार्रवाई तय

निगमायुक्त ने दो टूक कहा, अगर समस्या आई तो कार्रवाई तय
X
मेरे पास अगर समस्या आई, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ग्वालियर,न.सं.। जनसुनवाई व सीधे शिकायते की संख्या बढऩे पर निराकरण के मामले में अब निगमायुक्त हर्ष सिंह ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। शायद यहीं कारण है कि उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा में दो टूक हिदायत दी कि कार्य में लापरवाही न बरतें। समस्याओं के निराकरण त्वरित हो। मेरे पास अगर समस्या आई, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मंगलवार को निगम मुख्यालय सिटी सेंटर में विभागीय अधिकारियों के साथ निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा 14 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। उसकी तैयारियों समय रहते पूर्ण कर ली जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रूट इस प्रकार का होना चाहिए कि वह प्रत्येक जरूरतमंद हितग्राही के पास पहुंच सके। साथ ही कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले केंपों की जानकारी आमजन को एक दिन पहले ही मिल जाए इसके लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

साथ ही सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा में 1259 शिकायतों में सबसे ज्यादा सीवर व पेयजल से होने पर निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि समय रहते सीएम हेल्प की समस्याओं का निराकरण शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि के साथ करें। साथ ही उन्होंने लोक अदालत के दौरान टारगेट के अनुरूप रेवेन्यू न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्पत्तिकर एवं जलकर की वसूली में तेजी लाए और सुगम यातायात के लिए निरीक्षण कर पेच रिपेयरिंग में तेजी लाने को कहा। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अनिल दुबे, प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story