आधी गाड़ी कचरा भरकर पहुंचे ट्रांसफर स्टेशन, उपायुक्त ने वापस लौटाया

आधी गाड़ी कचरा भरकर पहुंचे ट्रांसफर स्टेशन, उपायुक्त ने वापस लौटाया
X
निगमायुक्त को निरीक्षण में मिली गंदगी, एचओ , एएचओ को कारण बताओं नोटिस जारी

ग्वालियर। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की सख्ती के बाद भी टीपर वाहन चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। वाहन चालक पूूरी गाड़़ी कचरा न भरते हुए आधी गाड़ी कचरा भरकर ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंच रहे है। जिसके चलते शहर में आज भी कई जगह गंदगी के ढेेर दिखाई दे रहे है। गुरुवार को खुद निगमायुक्त जब शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले तो उन्हें ग्वालियर, उरवाई गेट इत्यादि स्थानों पर सडक़ किनारे गंदगी दिखाई दी। इसके चलते स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सोनू वाल्मिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। साथ ही प्रभारी वार्ड के स्वास्थ्य अधिकारी रवि खरे का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कचरा एकत्रित करने वाली टीपर गाडिय़ों में भी तादाद से कम कचरा मिलने पर की जानकारी मिली तो उन्होंने उपायुक्त को जांच के लिए भेेजा। उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर देखा कि कुछ टीपर वाहन आधे भरकर वहां पर कचरा खाली करने के लिए आ रहे हैं । उपायुक्त ने तत्काल सभी टीपर वाहनों को वापस लौटाया और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए की टिपर वाहन को पूरा भरकर ही कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर लाए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री के संजीव गुप्ता, सहायक यांत्रिक श्री हेमंत शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मेले की सफाई के लिए मेला प्राधिकरण को लिखा पत्र

मेला विकास प्राधिकरण को मेला ग्राउंड की सफाई कराने के लिए नगर निगम ने एक पत्र लिखा है। उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देश् मेला प्राधिकरण को अवगत कराया है कि मेला समापन के बाद मेला परिसर में भारी मात्रा में पॉलिथीन एवं गंदगी पड़ी हुई है। ये पॉलीथिन ,गंदगी उडक़र मेला ग्राउंड के आस पास के मुख्य मार्गों पर उडक़र आ रही है। जिससे क्षेत्र अस्वच्छ दिखता है । अत: मेला की सफाई कराकर स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करें।

Tags

Next Story