नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट और पेयजल बिल राशि 5 करोड़ 48 लाख का नहीं किया भुगतान,विभाग काट सकता है कनेक्शन
ग्वालियर| ग्वालियर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट और पेयजल बिल का भुगतान नहीं किया है, जिसका खामियाजा जनता को झेलना पड़ सकता है| शहर में स्ट्रीट लाइट और पेयजल संसाधनों के 3 हजार से ज्यादा कनेक्शन पर बिजली उपयोग करने के बाद नगर निगम ने बिल राशि के 5 करोड़ 48 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। जिसके बाद कंपनी ने नगर निगम को नोटिस भेजकर जल्द से जल्द भुगतान कराने को कहा है। ये बिल राशि सिर्फ जुलाई महीने का है और इससे पहले नगर निगम पर बिजली कंपनी का 2 करोड़ रुपए अलग से बकाया निकल रहा है। बिजली कंपनी अधिकारियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट और पेयजल संसाधनों पर जनता की सुविधा के लिए कनेक्शन है। इसलिए इस बार इन्हें नहीं काटा गया, लेकिन यदि अगस्त में भी यही स्थिति रही तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेंगे। अगर कार्रवाई होती है तो सड़कों पैर अँधेरा नजर आएगा| जनता को असुविधा न हो इसलिए अब तक कनेक्शन नहीं काटे गए हैं अगर बिल का भुगतान नहीं किया तो जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है|
3 हज़ार 155 कनेक्शन का नहीं किया भुगतान-
इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक का कहना है कि नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट व पेयजल संसाधनो के लिए कुल 3 हजार 155 कनेक्शन लिए हुए हैं। जिन पर बीते महीने का बिल 5 करोड़ 48 लाख रुपए हुआ है। लेकिन यह राशि नगर निगम ने जमा नहीं कराई है। जिसके लिए पत्र भेजा गया है, यह कनेक्शन जनता की सुविधा से जुड़े होने के कारण नहीं काटे गए। लेकिन अब ऐसा होता है तो कार्रवाई करेंगे।
कहाँ हुआ कितना खर्च-
शहर में स्ट्रीट लाइट के लिए नगर निगम ने 1 हजार 34 कनेक्शन लिए हुए हैं। इन सभी कनेक्शनों पर 1 करोड़ 78 लाख रुपए की बिजली खर्च हुई है। वहीं पेयजल संसाधनों पर 2 हजार 121 कनेक्शन हैं। जिनमें 3 करोड़ 70 लाख रुपए का बिल आया। उक्त राशि तमाम प्रयास के बाद भी नगर निगम से न मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पत्र भेजा है।