पप्पू राय की हत्या का मास्टरमाइंड कांग्रेस नेता बृजेश राय भोपाल से गिरफ्तार

पप्पू राय की हत्या का मास्टरमाइंड कांग्रेस नेता बृजेश राय भोपाल से गिरफ्तार
X

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज अंदाज में प्रापर्टी कारोबारी व जिम संचालक पप्पू राय की हत्या का ताना-बाना बुनने वाले कांग्रेस नेता ब्रजेश राय को अपराध शाखा ने भोपाल से दबोच लिया है। आरोपित हत्या की घटना के बाद से ही भोपाल की होटलों में नाम बदल-बदलकर फरारी काट रहा था। मास्टरमाइंड को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, 02 दिसम्बर की सुबह पप्पू राय की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हत्या में प्रमुख भूमिका कांग्रेस नेता सरमन राय के दोनों बेटे पंकज राय और ब्रजेश राय ने निभाई थी। पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए दोनों शूटर लालू यादव व पीयूष आर्य के अलावा आकाश परमार, मुकेश उर्फ घोंटा यादव दिग्गी जादौन, पंकज राय को पकड़ लिया था। ब्रजेश राय तभी से फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्रजेश राय भोपाल में होटल में पहचान छिपाकर फरारी काट रहा है। सूचना मिलते ही एसपी सांघी ने एएसपी अपराध शाखा राजेश दंडौतिया को बदमाश को पकडऩे के लिए निर्देशित किया। अपराध शाखा की टीम ने भोपाल में बताए स्थान से दबिश देकर कांग्रेस नेता ब्रजेश राय को पकड़ लिया और ग्वालियर लेकर आ गए। पूछताछ के दौरान ब्रजेश राय ने पुलिस को बताया कि वह भोपाल में नाम बदलकर अलग अलग होटलों में रह रहा था। लेकिन पुलिस की नजरों से वह बच नहीं सका। पुलिस ने ब्रजेश को रिमांड पर हत्या की वजह के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

Tags

Next Story