ग्वालियर में मुस्लिम युवकों ने फाड़ा भगवान श्रीराम का बैनर, पुलिस ने दर्ज किया केस
ग्वालियर। ग्वालियर में भगवान श्री राम का पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन शहर में कई स्थानों पर भजन-कीर्तन भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान माधौगंज में कुछ मुस्लिम युवकों ने भगवान राम का पोस्टर फाड़ दिया। इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, गत सोमवार 22 जनवरी को आपागंज में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में हिन्दू समुदाय ने अखंड रामायण का पाठ और भंडारे का आयोजन किया था। यहां पर सीताराम दुबे गौरव फालके की मकान की दीवार से प्रभु श्रीराम जी का बैनर बंधा था। जिसे 23 जनवरी की रात करीब 10 बजे आफताब बान उर्फ अट्ट ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बैनर को फाड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण-
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भंडारे के आयोजक मोनू पाल ने अपने साथियों चित्रांश रजक, योगेश सोनी के साथ मिलकर माधौगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि भंडारे के अगले दिन हमारे मोहल्ले में रहने वाले आफताब बान उर्फ अट्ट ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भगवान श्री राम के बैनर को फाड़ कर सड़क पर पटक दिया। उन्होंने पुलिस को घटना का फुटेज भी दिखाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।