बिना गार्ड के दौड़ी 40 किलोमीटर नांदेड़ एक्सप्रेस, लापरवाही पर रेलवे ने दिए जाँच के आदेश
ग्वालियर। ग्वालियर में रेलवे की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक पैसेंजर ट्रैन को करीब 40 किलोमीटर तक बिना गार्ड के दौड़ाया गया। लोको पायलेट की इस बड़ी चूक को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। घटना गुरुवार तड़के की है। इसके चलते नांदेड़ एक्सप्रेस तकरीबन एक घंटे देरी से चली।
जानकारी के अनुसार नांदेड़ एक्सप्रेस चला रहा लोको पॉयलेट बिना गार्ड के ही ट्रैन को ग्वालियर स्टेशन से लेकर रवाना हो गया। इस दौरान लगभग 40 किलोमीटर तक नांदेड़ एक्सप्रेस बिना गार्ड के ही चलती रही। इसके बाद आनन-फानन में डबरा स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया और गार्ड को दूसरी ट्रेन से डबरा तक पहुंचाया गया। गार्ड के डबरा पहुंचने के बाद नांदेड़ एक्सप्रेस रवाना की गई। इस मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं.
अधिकारियों की लापरवाही -
रेल सूत्रों ने बताया कि नांदेड़ एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब जा रही थी। ट्रैन लोको पायलेट हाशिम खान चला रहे थे। गुरुवार को तड़के 3:45 बजे पर ग्वालियर में स्टॉपेज के दौरान गार्ड सगीर अहमद किसी कार्य से नीचे उतरे और वह कार्य करवाने लगे। इसी बीच लोको पायलेट हाशिम खान गार्ड से संपर्क किए बिना ही ट्रेन लेकर चल दिए। इस बात की सूचना गार्ड ने तत्काल स्टेशन मैनेजर को दी। इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया। नांदेड़ एक्सप्रेस को 40 किलोमीटर दूर डबरा में रुकवाया गया। सीसीटीवी में दिख रहा था कि श्री गंगानगर से नांदेड़ के लिए जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस बिना गार्ड के ही डबरा तक पहुंची।