नारायण, सतीश का जोरदार स्वागत, प्रद्युम्न पहुंचे भोपाल

नारायण, सतीश का जोरदार स्वागत, प्रद्युम्न पहुंचे भोपाल
X
चुनावी जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद तोमर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर जिले में तीन शहरी सीटों में से दो पर भाजपा और एक पर कांग्रेस विजयी रही है। ग्वालियर विधानसभा से चौथी बार चुनाव जीते प्रद्युम्न सिंह तोमर देर रात भोपाल रवाना हुए। उन्होंने भोपाल में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। वहीं पूर्व मंत्री एवं ग्वालियर दक्षिण से चौथी बार विजयी हुए नारायण सिंह कुशवाहा अपने हरकोटा सीर स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं से घिरे रहे। इसके साथ ही कांग्रेस से ग्वालियर पूर्व से दूसरी बार विजयी हुए डॉ सतीश सिंह सिकरवार के ललितपुर कॉलोनी स्थित कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ।


उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर को हुई मतगणना की बाद ग्वालियर विधानसभा से भाजपा के प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के सुनील शर्मा को लगातार दूसरी बार पटखनी देकर अपने मंत्री बनने का रास्ता साफ कर लिया। चुनावी जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद तोमर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से घिरे रहे। तत्पश्चात देर रात वह भोपाल रवाना हो गए। सोमवार को भोपाल में उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। समझा जाता है कि मंत्रिमंडल को लेकर विचार विमर्श चलता रहा। इधर ग्वालियर दक्षिण से चौथी बार विजय हुए नारायण सिंह के स्वागत का सिलसिला सोमवार को दिनभर चलता रहा। पिछली बार वह कांग्रेस के प्रवीण पाठक से मात्र 121 मतों से पराजित हुए थे जिसका बदला उन्होंने 2536 मतों से विजयी होकर लिया है। सोमवार को समाधिया कॉलोनी हरकोटा सीर स्थित उनके निवास पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का मजमा लग रहा। श्री कुशवाहा का नाम भी भी मंत्री पद की दौड़ में है।

इसी के साथ ग्वालियर पूर्व से डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने दूसरी बार विधायकी हासिल कर कांग्रेस को संजीवनी देने का काम किया है। इस बार उन्होंने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री माया सिंह को 15353 मतों से परास्त किया। श्री सिकरवार ने जीत के बाद सर्वप्रथम अपने पिता गजराज सिंह सिकरवार से आशीर्वाद लिया। फिर वह अपनी मां के समाधि स्थल पर नमन करने पहुंचे। सोमवार को ललितपुर कॉलोनी स्थित कार्यालय में दिनभर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा कराकर उनका जोरदार स्वागत किया।

मैं आपके बीच ही रहूंगा: पाठक


इस बीच ग्वालियर दक्षिण से 2536 मतों से पराजित हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें कहा है कि वह 5 वर्ष तक ग्वालियर दक्षिण की जनता के बीच रहे और आगे भी उनके बीच ही रहेंगे। चुनाव में समर्थको, शुभचिंतकों, मित्रों के स्नेह पर आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि बेटे को सेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं, झुकना नहीं डरना नहीं ऐसे ही समाज की सेवा करते रहना।

Tags

Next Story