कमलनाथ खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का काम कर रहे : नरोत्तम मिश्रा
ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार की रात पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य से मुलाकात की। यह उनकी लगातार तीसरी ग्वालियर यात्रा थी। इस बार वह सिर्फ एक भाजपा नेता से मिले। समझा जाता है कि आने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने श्री आर्य से एकांत में चर्चा की। क्योंकि गोहद में भी उपचुनाव होना है, यहां से श्री आर्य ने भाजपा से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और अब इस सीट से उपचुनाव में भाजपा में आए रणवीर जाटव का नाम है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जब यह सवाल पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 जयचंदो को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा कि यह तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी बात है, क्योंकि कांग्रेस की टूटन से सरकार गिरी। उनका प्रबंधन पूरी तरह फेल हुआ, वैसे वह मैनेजमेंट गुरु कहलाते थे। इसके पहले वे सिम्स अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने हिंदू जागरण मंच के प्रांत मंत्री बसंत गोडियाले का हाल जाना। पिछले दिनों उनके ऊपर हमला हुआ था। डॉ मिश्र के साथ भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमल मखीजानी, दीपक शर्मा, विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी पवन सेन, बिरजू शिवहरे, श्याम श्रोतिय आदि मौजूद रहे।