अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव को मिला ग्वालियर निगम आयुक्त का प्रभार

X
By - स्वदेश डेस्क |5 Jan 2021 4:16 PM
Reading Time: ग्वालियर। मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन को हटाए जाने के बाद अब अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव को आयुक्त नगर निगम ग्वालियर का प्रभार सौंपा गया है।
कल सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में कचरा ना उठने की बात पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने मुख्य सचिव को ग्वालियर निगम आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए थे। निगम आयुक्त माकिन को ट्रांसफर कर भोपाल सचिवालय में भेज दिया गया है। अब अगले आदेश तक अपर आयुक्त नरोतम भार्गव अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे
Next Story