महाराजबाड़ा के बाद अब हनुमान चौराहे पर होगा राष्ट्रगान

महाराजबाड़ा के बाद अब हनुमान चौराहे पर होगा राष्ट्रगान
X
हम फाउंडेशन द्वारा आज से होगी शुरुआत

ग्वालियर, न.सं.। हम फाउण्डेशन मध्यप्रदेश मध्यभारत प्रान्त शाखा समर्पण ग्वालियर के द्वारा बुधवार को प्रात: 8 बजे दो मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का आयोजन जनकगंज स्थित हनुमान चौराहे पर किया जाएगा। इसका शुभारंभ बुधवार को सुबह सात बजे मानव दूरी का पालन करते हुए राष्ट्रीय गीत के साथ होगा। अभी तक महाराजबाड़ा पर राष्ट्रगान होता था।

राष्ट्रगान प्रसारण समिति के संयोजक दिनेश शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रगान संबंधी उद्बोधन एवं शंख ध्वनि की प्रस्तुति होगी। शुभारंभ सत्र के बाद राष्ट्रगान का प्रसारण शुरू हो जाएगा। इसके बाद 13 अगस्त से प्रात: 8 बजे राष्ट्रगान का प्रसारण नियमित होगा। यह प्रसारण उत्तर भारत में ग्वालियर दूसरा ऐसा गौरवशाली शहर हो जाएगा, जहां सार्वजनिक क्षेत्र में सामूहिक रूप से रोजाना राष्ट्रगान का प्रसारण किया जाएगा। श्री शुक्ला ने बताया कि हम आज साम्प्रदायिक धर्म, जाति वर्ग और कामकाजी समूह में बंटने की मानसिकता की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि असल में हम सबसे पहले भारतवासी हैं। हमारी सबसे बड़ी जीत भारतीय है। श्री शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रगान राष्ट्रप्रेम का पासवर्ड है, इसीलिए प्रतिदिन दो मिनट राष्ट्रगान को अवश्य दें। शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि हनुमान मंदिर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से राष्ट्रगान का प्रसारण होगा। राष्ट्रगान के दौरान हनुमान चौराहा पर उपस्थित सभी व्यक्ति दो मिनट के लिए खड़े होकर राष्ट्रगान गाएंगे। इसमें जो व्यक्ति जहां खड़ा है वहीं खड़ा रहेगा। राष्ट्रगान के बाद यातायात पुन: शुरू हो जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक शेजवलकर एवं कर्नल एम.एस. चहल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम हेतु राष्ट्रगान प्रसारण समिति का गठन किया गया है, जिसमें संजय सिंह भदौरिया, अजीत गुप्ता, अनिल गोयल, अवधेश अग्रवाल, हरिओम सिंह बघेल शामिल हैं। कोरोना काल को देखते हुए राष्ट्रगान कार्यक्रम कम से कम भीड़ एवं मानव दूरी के साथ संपन्न होगा।

Tags

Next Story