MP Election 2023 : ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जारी किया वचन पत्र

MP Election 2023 : ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जारी किया वचन पत्र
X
कांग्रेस के वचनपत्र में किसानों को 3000 समर्थन मूल्य

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने मंगलवार को वचनपत्र जारी कर दिया है। वचनपत्र में किसानों से लेकर आम आदमी, गरीब मजदूर, व्यवसायी यहां तक कि पत्रकारों के लिये भी विभिन्न योजनाओं का वचनपत्र में जिक्र किया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ग्वालियर चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र राजपूत ने कांग्रेस का वचनपत्र महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, विधायकगण डॉ. सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, सुरेश राजे की उपस्थिति में जारी किया। वचनपत्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि किसानों को कांग्रेस सरकार आने पर गेंहू और धान का समर्थन मूल्य 3000 दिया जायेगा। कांग्रेस के वचनपत्र में उन्होंने युवाओं के लिए 2 लाख रिक्त पद भरने की बात की है, वहीं निजी क्षेत्र में भी उघोगों का हब बढ़ाकर रोजगार देने की बात कही गई है। कांग्रेस ने सभी के लिए स्वास्थ्य का अधिकार, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा व 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी कराने की बात कही है।

घोषणापत्र के 10 नए महत्वपूर्ण वचन-

- किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देंगे। इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाएँगे।

-नंदनी गो धन योजना शुरू करेंगे और 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।

-युवाओं के लिए सरकार में रिक्त 2 लाख पद भरेंगे। ग्राम स्तर के 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती करेंगे। मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देंगे।

-युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे। पात्र बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए तक की सहायता देंगे।

-स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे और 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे।

-बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1 हजार रुपए सहायता देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1200 रुपए करेंगे।

-मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को जन्म उत्सव से विवाह संस्कार तक 2 लाख 51 हजार रुपए का लाभ देंगे।

-मध्यप्रदेश की आईपीएल टीम बनाने के लिए कदम उठाएंगे। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक लाओ पद पाओ, पदक लाओ करोड़पति बन जाओ और पदक लाओ कार पाओ योजना शुरू करेंगे।

-शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति और 4 समयमान वेतनमान देंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर न्याय करेंगे।

-कांग्रेस सरकार आमजन को 9 अधिकार और गारंटी सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ बढ़ेगी

Tags

Next Story