National Sport Day : जिला तैराकी प्रतियोगिता में श्रेया जौहरी, सांम्भवी सिंह, अनिका अग्रवाल रहे विजेता

National Sport Day : जिला तैराकी प्रतियोगिता में श्रेया जौहरी, सांम्भवी सिंह, अनिका अग्रवाल रहे विजेता
X
नगर निगम द्वारा तरण पुष्कर में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने विजेताओं को प्रदान किये पुरस्कार

ग्वालियर। हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर नगर निगम द्वारा तरण पुष्कर में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने किया। महापौर ने उद्बोधन में कहा कि तैराकी से तन और मन दोनो स्वस्थ्य रहते हैं। युवाओं के साथ सभी वर्ग के लोगेां को तैराकी करनी चाहिए।

इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिह सिकरवार, उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिह चैहान, जनसंपर्क अधिकारी मधु शोलापुरकर, ओलंपिक संघ के सचिव शिववीर भदौरिया भी उपस्थित थे। टूर्नामेट के चीफ रेफरी सचिन पाल, विजेता सिंह चैहान, धमेन्द्र सोनी, सत्यप्रकाष राणा, अव्दुलगनी कुरैशी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला तैराकी संघ के सचिव राजेन्द्र उपाध्याय ने एवं आभार सहायक खेल अधिकारी अयोध्याशरण शर्मा ने किया।

यह रहे तैराकी विजेता -

प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गो में आयोजित की गई। जिसमें 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 09 बालक वर्ग- रेहान वर्नजी प्रथम, पृथवीराज द्वितीय, गोरंग तिवारी तृतीय रहे एवं 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 09 बालिका वर्ग- श्रेया जौहरी प्रथम, रिद्वी राहुल द्वितीय, काम्ख्या गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहीं।

इसके साथ ही 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 11 बालक वर्ग- प्रियवर्थ सिह प्रथम, नंदिस षर्मा द्वितीय, आरव षर्मा तृतीय रहे एवं 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 11 बालिका वर्ग- सांमभवी सिह प्रथम, नंदिनी विष्वकर्मा द्वितीय, महिका पाल तृतीय रहीं तथा 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 14 बालक वर्ग- सोजन्य षर्मा प्रथम, निर्णय गुप्ता द्वितीय,आदित्य गुप्ता तृतीय रहे एवं 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 14 बालिका वर्ग- ष्अनिका अग्रवाल प्रथम, लावन्या अरजरिया द्वितीय, अनन्या कुषवाह तृतीय रहीं।

साथ ही 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 बालक वर्ग- यशवर्धन जादौन प्रथम, यशवर्धन वर्मा द्वितीय, शौर्य तिवारी तृतीय रहे एवं 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 17 बालिका वर्ग- लावन्या वाजपेई प्रथम, टीना माहौर द्वितीय, भविष्या पाल तृतीय रहीं तथा 50 मीटर फ्री स्टाइल ओपन पुरुष - विपिन वाजपेई प्रथम, अकुंश शर्मा द्वितीय, अविराम भारद्वाज तृतीय रहे। एवं 50 मीटर फ्री स्टाइल ओपनल महिला वर्ग- नविंता देवनाथ प्रथम, शुक्ला वास द्वितीय, साक्षी तृतीय रहीं इसके साथ ही 50 मीटर व्रेस्ट स्टाॅक अंडर 09 बालक वर्ग - गोरगं तिवारी प्रथम, वेंदात पाठक द्वितीय, पार्थ उपाध्या तृतीय रहे एवं 50 मीटर व्रेस्ट स्टाॅक अंडर 09 बालिका वर्ग - आराध्या प्रथम, अरुनिमा सिह द्वितीय, काव्या पाल तृतीय रहीं। साथ ही प्रतियोगिता के मैचों के बाद नगर निगम एंव जिला तैराकी संघ की टीमों के बीच वाटर पोलो का गेम भी खेला गया जिसमें जिला तैराकी संघ ने 3-1 से जीत प्राप्त की।

Tags

Next Story