गणतंत्र दिवस परेड में ग्वालियर के NCC कैडेट्स ने लिया था भाग, अब सभी को मिला सम्मान

गणतंत्र दिवस परेड में ग्वालियर के NCC कैडेट्स ने लिया था भाग, अब सभी को मिला सम्मान
X
एनसीसी कैडेट्स को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत करने वाले 12 एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर ने सम्मानित किया । एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर ग्वालियर में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

एनसीसी ग्वालियर ग्रुप से कुल 12 कैडेट्स को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ दल का प्रतिनिधित्व करने और इस गणतंत्र दिवस परेड हिस्सा बनने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। जिसमें 8 मप्र बटालियन ,35 मप्र बटालियन ,3 मप्र नेवल यूनिट,15 मप्र बटालियन ,और 3 मप्र गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स ने हिस्सा लिया था। इन सभी कैडेट ने

2023 गणतंत्र दिवस के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में कर्तव्य पथ मार्च पास्ट,पीएम रैली, सांस्कृतिक, सर्वश्रेष्ट कैडेट और यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम(YEP) शामिल थे। यह बड़े गर्व की बात हैं कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय ने सबसे उन्नत निदेशालय की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इन कैडेट द्वारा गणतंत्र दिवस की रेड में भाग लेने से न सिर्फ इनका खुद का मनोबल बढ़ता है उसके साथ ही देश के लिए सम्मान भी बढ़ता है और दूसरे युवा इस तरफ आगे आते हैं। उन्होंने कैडेट को भविष्य में बेहतर करते हुए सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

यह कैडेट रहे गणतंत्र दिवस परेड हिस्सा -

एनसीसी ग्रुप ग्वालियर से 12 कैडेट में से 04 कैडेट विजय कुमार शर्मा,सचिन गुर्जर, हर्ष राजपूत,दीपक सिंह यादव ने पीएम रैली में भाग लिया था। कर्तव्य पथ पर ग्वालियर से 03 कैडेट ने मार्च पास्ट किया जिसमें शिवम बाल्मीकि,अवनीश यादव,राधिका शर्मा ने भाग लिया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्वालियर से 03 कैडेट शामिल थे जिसमें अर्चित जैन,गोपाल दीक्षित और आदित्य सिंग तोमर ने भाग लिया।बेस्ट कैडेट्स अवार्ड में कैडेट संस्कृति चौहान और प्रीति यादव ने भाग लिया।संबंधित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने कैडेट को एनसीसी महानिदेशक पदक प्राप्त किया हैं।8 मप्र बटालियन आदित्य सिंह तोमर,और हॉल ऑफ फेम के लिए 3 मप्र गर्ल्स बटालियन के कैडेट प्रीति यादव रही।

Tags

Next Story