ग्वालियर नगर निगम के 3 आर मार्ट से जरूरतमंद के घर की होगी आवश्यकता पूरी

ग्वालियर नगर निगम के 3  आर मार्ट से जरूरतमंद के घर की होगी आवश्यकता पूरी
X
ग्वालियर नगर निगम ने 3 आर मार्ट तैयार किया है| जिसमे शहरवासी घर की अनुपयोगी वस्तुओं को यहाँ दे सकते हैं जिससे जरूरतमंद की आवश्यकता पूरी कर सकें

ग्वालियर| नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत फूलबाग बोट क्लब में 3 आर मार्ट तैयार किया गया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य अनुपयोगी वस्तुओं को रिड्यूस, री-साइकिल एवं रीयूज के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाया जा सके। शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए निगम ने यह पहल की है जिससे लोग घर का अनुपयोगी वस्तुओं को रोड पर न फेंके, उन वस्तुओं को पुनः उपयोग में लेने के लिए उनसे आवश्यक और आकर्षक वस्तुएं तैयार की जा रही हैं| इस थ्री आर मार्ट का निरीक्षण रविवार को जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह एवं निगमायुक्त हर्ष सिंह ने किया । सुझाव देते हुए कहा की शहर के सक्षम नागरिक अपने घरों से निकलने वाली अनुपयोगी वस्तुओं को यहां थ्री आर मार्ट में दें, जिससे वह वस्तुएं दूसरों के काम आ सके और 3 आर का कांसेप्ट पूर्ण हो सके ।

शासकीय अधिकारियों ने मार्ट में दी अनुपयोगी वस्तुएं-

इसकी शुरुआत शासकीय अधिकारियों द्वारा की जावे, जिसमें न्यायाधीश, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, सभी अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस, प्रशासन एवं समस्त विभागों के अधिकारी प्रथम चरण में अपने घरों की अनुपयोगी ऐसी वस्तुएं जिन्हें रिड्यूस, री साइकिल अथवा रीयूज़ किया जा सकें, जिसमें कपड़े, किताबें ,पेपर ,लोहा, प्लास्टिक,जूते एवं इलेट्रॉनिक सामान आदि अपने घर पर निकालकर तैयार रखें, नगर निगम का वाहन उनके घर से वह वस्तुएं एकत्रित कर 3 आर मार्ट तक पहुंचाएगा। यहां पर वह वस्तुएं जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को पहले फोन पर सूचना दी जाएगी और वह अपना सामान निकालकर निगम के वाहन को दें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, सुशील कटारे, नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मार्ट में 7 केटेगरी में कलेक्शन बॉक्स -

अनुपयोगी वस्तुओं को 7 केटेगरी में बांटा गया है| कांच, कपडे, किताबें, प्लास्टिक, इ-वेस्ट, लोहा, पेपर कलेक्शन बॉक्स रखे गए हैं | जिससे अनुपयोगी वस्तुओं देने वाले केटेगरी अनुसार सामान बॉक्स में डालें |

Tags

Next Story